ऑस्ट्रेलिया में भीषण गर्मी से करीब 90 जंगली घोड़ों की मौत हो गई है। सेंट्रल लैंड काउंसिल ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की।

कैनबेरा (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया में भीषण गर्मी के कारण कम से कम 90 जंगली घोड़ों की मौत हो गई है। उत्तरी क्षेत्र के सेंट्रल लैंड काउंसिल (सीएलसी) ने गुरुवार को बताया कि रेंजर्स ने पिछले हफ्ते ऐलिस स्प्रिंग्स के पास एक सूखे हुए तालाब में कई घोड़ों को मृत पाया, वे काफी दिन से लापता थे। सीएलसी ने बताया लगभग 40 घोड़े निर्जलीकरण और भुखमरी से पहले ही मर चुके थे, इसलिए बाद में बचे घोड़ों को छोड़ दिया गया। सीएलसी के निदेशक डेविड रोस ने बीबीसीटी को बताया कि प्यास के कारण मर रहे 120 जंगली घोड़े, गधे और ऊंट को किसी दूसरे जगह पर शिफ्ट किया जायेगा।
42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा तापमान
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग का कहना है कि ऐलिस स्प्रिंग्स में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है। यह जनवरी के औसत तापमान से छह डिग्री अधिक है। कई अन्य वन्यजीव प्रजातियों को भी गर्मी के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा है, न्यू साउथ वेल्स में गर्मी सहन नहीं कर पाने के चलते कई चमगादड़ मर गए हैं। सूखे से प्रभावित इलाकों में नदियों के किनारे लाखों मछलियां भी मृत पाई गई हैं। स्थानीय मीडिया का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में यह रिकॉर्ड तोड़ गर्मी है।

अब शादी-ब्याह या निजी कार्यक्रमों में नहीं बुक होंगे यूपी पुलिस के घोड़े

'तानाजी' के लिए सैफ ले रहे हैं हॉर्स राइडिंग की ट्रेनिंग

Posted By: Mukul Kumar