वाराणसी से मिली आंखों को किया ट्रांसप्लांट, दुनिया को देख सकेंगे दो व्यक्ति

ALLAHABAD: नेत्रदान महादान है। इसके जरिए नेत्रहीनों के जीवन में उजाला फैलाया जा सकता है। वाराणसी लायंस क्लब के सदस्य डॉ। अनुराग टंडन एवं डॉ। शेखर ने ऐसा ही उदाहरण पेश किया। उनके माध्यम से मरणोपरांत दो कार्निया मनोहरदास आई हॉस्पिटल के आई बैंक को प्राप्त हुई थी। इसके बाद एमएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह ने कार्निया ट्रांसप्लांट के जरिए दो नेत्रहीनों को रोशनी प्रदान की। अब वह इस दुनिया को देख सकते हैं। उन्होंने लोगों से नेत्रदान करने की अपील की है। कहा कि नेत्रदान से नेत्रहीनों को रोशनी मिलती है। नेत्रदान के लिए आइबैंक 24 घंटे खुला रहता है। कोई भी व्यक्ति 09451762902 एवं 09807477789 नंबर पर संपर्क करके नेत्रदान से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि अभी भी ऐसे लोगों की संख्या अधिक है जिनके जीवन में नेत्रदान के जरिए उजाला भरा जा सकता है।

व‌र्ल्ड हार्ट डे पर हुआ हेल्थ चेकअप

व‌र्ल्ड हार्ट डे के मौके पर दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट कार्यालय में शुक्रवार को हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान कर्मचारियों का पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट, बॉडी मास इंडेक्स, शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की गई। कर्मचारियों को डॉक्टरों ने हेल्दी रहने के टिप्स भी दिए। इस मौके पर एमएलएन मेडिकल कॉलेज के डॉ। नीरज नागरवाल, डॉ। महादेव, डायटीशियन डॉ। सुषमा तिवारी, ल्यूपिन कंपनी के ओम प्रकाश पांडेय और रवि कुमार उपस्थित रहे। डायटीशियन की ओर से कर्मचारियों के खानपान में सुधार की सलाह भी दी गई। डॉक्टरों ने मार्निग में एक्सरसाइज और योग करने के भी टिप्स दिए। कैंप में श्वास रोग निदान केंद्र के डॉ। आशुतोष गुप्ता और एमएलएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के प्रवक्ता डॉ। संतोष सिंह का विशेष योगदान रहा।

Posted By: Inextlive