JAMSHEDPUR: आंखों की बीमारी के सबसे बड़े अस्पताल में अब गरीबों का मुफ्त में इलाज हो सकेगा। शनिवार को साकची स्थित आई हॉस्पिटल भी आयुष्मान भारत योजना से जुड़ गया। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में आयुष्मान भारत योजना के एक काउंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि गरीब भी अब यहां अपना इलाज बेहतर ढंग से कर सकेंगे। राज्य के सभी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब जरूरतमंदों को प्रज्ञा केंद्र में गोल्डन कार्ड मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है। आयुष्मान भारत से झारखंड के सभी जरूरतमंद को आच्छादित करने के उद्देश्य से 400 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है। दो करोड़ 85 लाख से अधिक लोग इस योजना से आच्छादित हो रहे हैं। इस अवसर पर डीसी रविशंकर शुक्ला, एसएसपी अनूप बिरथरे, सिविल सर्जन डॉ। महेश्वर प्रसाद, समाजसेवी रुचि नरेंद्रन, जमशेदपुर आई हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ। एसपी जखनवाल, डॉ। कुमार साकेत, डॉ। नीतिन, डॉ। अरूण पांडे, डॉ। आरबी सिंह, डॉ। शांति, यूनियन नेता बीके डिंडा, मजदूर नेता राकेश्वर पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है 50 बेड का अस्पताल

50 बेड का जमशेदपुर आई हॉस्पिटल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां पर लो विजन एड के साथ-साथ तीन से छह माह के बच्चों की रोशनी जांचने की भी सुविधा है। अधीक्षक डॉ। एसपी जखनवाल ने कहा कि कारपोरेट स्तर की सुविधा ट्रस्ट हॉस्पिटल की दर से उपलब्ध करायी जाती है। अब यहां लाभुकों को कैशलेस इलाज मिल सकेगा। इस अस्पताल में छह विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात है, जो कॉर्निया, भेंगापन (आंख टेढ़ा होना), बच्चों का मोतियाबिंद, मेडिकल रेटिना सहित अन्य रोगों का इलाज करने में सक्षम है।

सीएम ने पांच मरीजों को सौंपा गोल्डन कार्ड

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गोविंदपुर निवासी किस्तमनी महतो, पटमदा निवासी जगदीश महतो, पटमदा निवासी बिंदु महतो, पटमदा निवासी खोकी महतो व पटमदा निवासी मंजूरा महतो को गोल्डन कार्ड सौंपा। ये सभी मोतियाबिंद के मरीज है, जिनका दीपावली के बाद ऑपरेशन होगा।

Posted By: Inextlive