28 अक्टूबर को होने वाले इस इवेंट का सबसे सस्ता टिकट 2500 रुपए का है जो कि अब अवेलबल नहीं है. 2500 की कीमत वाले ये सारे टिकट रेसिंग के दीवानों द्वारा खरीद लिये गए हैं


इंडिया में पहली बार हो रही फार्मूला वन रेस के कुछ दिलचस्प पहलुओं पर नजर डालें तो पाएंगे कि इसमें सिर्फ गाडियों की ही रेसिंग नहीं होगी. गाड़ियों की रेस तो 28 अक्टूबर को शुरू होगी पर कई दौड़ें हैं जो कि फार्मूला वन से काफी पहले ही शुरू हो चुकी हैं. ऐसी ही एक दौड़ है लोगों के बीच टिकट पाने की. बताया जा रहा है कि अभी तक इस फार्मूला वन का सबसे महंगा टिकट 1 करोड़ में बिका है.


नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में बने 55 कॉरपोरेट बॉक्स 35 लाख से 1 करोड़ रुपए तक में बेचे जा रहे हैं. 28 अक्टूबर को होने वाले इस इवेंट का सबसे सस्ता टिकट 2500 रुपए का है जो कि अब अवेलबल नहीं है. 2500 की कीमत वाले ये सारे टिकट्स रेसिंग के दीवानों द्वारा खरीद लिये गए हैं. इन टिकटों की डिमांड इतनी ज्यादा है कि आर्गनाइजर्स ने इवेंट शुरू होने से डेढ़ महीने पहले से ही 50 हजार सीटों वाला एक टेंपरेरी स्टैंड बनाना शुरू कर दिया था और इसके टिकट की कीमत आठ से 12 हजार रुपए के होंगे बीच तय की थी.

शाहरुख खान ने तो रेस को देखने के लिये अपना एक बॉक्स ही बुक करा लिया है. खबर है कि ऐसा ही कुछ एफ-वन के दीवाने सचिन तेन्दुलकर और मुकेश अंबानी ने भी किया है.

 

Posted By: Divyanshu Bhard