फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर इंट्रोड्यूस किया है। FB का ये नया फीचर आपके लिए जितना फायदेमंद होगा उतना ही खतरनाक भी। दरअसल यह सोशल साइट अब अपने मैसेंजर यूजर्स के लिए लेकर आई है नया लोकेशन फीचर। इस फीचर के जरिए आप चैट पर मौजूद अपने दोस्‍त की सही लोकेशन की जानकारी पा सकते हैं कि वह कहां पर है और कहां से आपसे चैट कर रहा है।

ये नया फीचर करेगा आपकी मदद
आप अगर अपने फ्रेंड तक निर्धारित समय पर पहुंचने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं, तो इस विजुअल मैप के जरिए आप अपनी करंट लोकेशन अपने दोस्त को बता सकते हैं। इससे आपके सामने वाला दोस्त यह जान जाएगा कि वास्तव में आप कहां पर फंसे हुए हैं और कोई समस्या भी नहीं खड़ी होगी।  
अब ज्यादा नहीं ढूंढना पड़ेगा समय पर दोस्त को
अब अगर आप किसी रेस्तरां में अपने दोस्त से मिलने जा रहे हैं और आपको वह रेस्तरां नहीं मिल रहा है, तो भी आप इस फीचर का इस्तेमाल करके अपने दोस्त की रेस्तरां वाली लोकेशन को बेहद आसानी से ढूंढ सकते हैं। फीचर आपको आपके उस रेस्तरां का रास्ता बेहद आसानी के साथ बता देगा और आप अपने गंतब्य को बिना ज्यादा समय गंवाए ढूंढ सकते हैं।
करना होगा सिर्फ ये
आपको करना सिर्फ यह होगा कि अपने मैसेंजर स्क्रीन के बॉटम पर लोकेशन पिन या 'More' के आइकन का इस्तेमाल करना होगा। इसके सर्च पर रेस्तरां का नाम लिखिए ओर मैप को लोकेशन पर भेज दीजिए। यहां एक बात और है कि FB का ये नया फीचर लोगों की जितनी मदद करेगा, उतना ही कुछ लोगों के लिए यह खतरे की घंटी भी साबित होगा। आप अगर अपने बॉस, कलीग या दोस्त से कहीं फंसे होने की झूठी बात बोल रहे हैं और उनके साथ आप मैसेंजर पर मौजूद हैं तो यह नया फीचर आपकी सही लोकेशन को ऑन स्क्रीन बता देगा। तो, जरा संभालिए क्योंकि Facebook का यह नया फीचर लोकेशन को लेकर अब आपको कोई बहाना नहीं बनाने देगा।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma