सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने रिलायंस जियो में करीब 10 परसेंट हिस्सेदारी खरीदने की बात कही है। यह डील 43574 करोड़ रुपये में फाइनल हुई है।

न्यूयॉर्क (आईएएनएस)। रिलयांस जियो में फेसबुक के हिस्सेदारी खरीदने की खबर पर मुहर लग गई। सोशल मीडिया की सबसे बड़ी कंपनी फेसबुक भारतीय कंपनी रिलायंस जियो में 9.99 परसेंट हिस्सेदारी खरीदने जा रही। यह डील 43,574 करोड़ रुपये में फाइनल हुई। फेसबुक का दुनिया भर में किसी भी कंपनी में अभी तक का यह सबसे बड़ा निवेश है। यही नहीं इंडियन टेक सेक्टर में यह अभी तक का सबसे बड़ा एफडीआई निवेश है।

जियो की वैल्यू हुई 4.62 करोड़ रुपये

बुधवार को रिलयांस इंडस्ट्रीज ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'फेसबुक अब जियो कंपनी की सबसे बड़ी शेयर होल्डर बन गई है। इस निवेश के बाद अब जियो प्लेटफॉर्म्स की एंटरप्राइज वैल्यू 4.62 लाख करोड़ हो गई है।' वहीं फेसबुक ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट में कहा, 'यह निवेश भारत के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारत में जियो जिस तरह से आगे बढ़ रहा, उसको लेकर हम काफी उत्साहित हैं।' रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने कहा, 'जियो और फेसबुक के बीच तालमेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'डिजिटल इंडिया' मिशन को अपने दो महत्वाकांक्षी लक्ष्यों - 'ईज ऑफ लिविंग' और 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' को साकार करने में मदद करेगा। रिलायंस के बयान ने पुष्टि की कि जियो प्लेटफॉर्म, रिलायंस रिटेल और व्हॉट्सएप एक साथ काम करने जा रहे हैं।

फेसबुक की भारतीय बाजार में मजबूत होती पकड़

जियो के साथ हाथ मिलाकर फेसबुक भारतीय बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत बनाने जा रहा है। फेसबुक के मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप के भारत में पहले ही 400 मिलियन यूजर्स हैं। इसके अलावा फेसबुक का इंस्टाग्राम भी भारत में काफी पॉपुलर है। फेसबुक को भारत, इंडोनेशिया और फिलिपिंस से काफी फायदा होता है, यहां उसके डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है। दिसंबर 2019 में फेसबुक के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या औसतन 1.66 बिलियन थी। इसमें व्हॉट्सएप और इंस्टाग्राम के यूजर्स शामिल नहीं हैं।

रिलायंस का बढ़ता कारोबार

वहीं रिलायंस जियो की बात करें तो 2016 में मुफ्त वॉयस कॉल और सस्ते डेटा के साथ लॉन्च हुआ जियो भारतीय टेलीकॉम उद्योग को आगे ले जा रहा है। अभी तक यह 388 मिलियन ग्राहकों के साथ देश का अग्रणी टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। भारत में हर पांच स्मार्टफोन में तीन में जियो नेटवर्क जरूर होता है। बता दें रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुख्य व्यवसाय ऑयल रिफाइनिंग है, जो जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा तेल शोधन परिसर है। इसके अलावा कंपनी भारत की सबसे बड़ी रिटेलर भी है, जिसमें किराने का सामान और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर कपड़े तक सबकुछ बेचने वाले 10,000 से अधिक स्टोर हैं, वहीं जियो लॉन्च होने के बाद से लगभग तीन साल में भारत का सबसे बड़ा मोबाइल टेलीकॉम ऑपरेटर है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari