बॉस का फेसबुक फ्रेंड बनना चाहिए या नहीं इसे लेकर अगर आप उलझन में हैं तो हाल में कराए गए एक सर्वे का रिजल्ट आपकी हेल्प कर सकता है. सर्वे में 81 परसेंट लोगों का मानना है कि कभी बॉस का फेसबुक फ्रेंड नहीं बनना चाहिए.


वैसे तो फेसबुक फ्रेंड आपको अपने पैरेंट्स और को-वर्कर्स को भी नहीं बनाना चाहिए लेकिन बात अगर बॉस के साथ फेसबुक पर फ्रेंड बनने की आए तो बेहतर होगा आप इसे पूरी तरह इग्नोर करें. दरअसल हाल में कराए गए एक सर्वे जिसमें कुल 722 लोगों ने हिस्सा लिया था उसमें से 81 परसेंट लोगों का कहना था कि आपको बॉस के साथ फ्रेंडशिप नहीं करनी चाहिए.  Men are more comfortable than women:  सर्वे में पाया गया कि मेन बॉस के साथ फेसबुक पर फ्रेंडशिप के मामले में वुमेन ज्यादा कम्फर्टेबल हैं. हालांकि ऐसा कहने वालों की एज 25 से 34 के बीच थी.Facebook friends with co-workers:  को-वर्कर्स के साथ फ्रेंडशिप के मामले में बहुत ज्यादा का फर्क नहीं मिला. 55 परसेंट लोगों ने हां कहा तो ‘45’ परसेंट लोगों ने ‘ना’ कहा.What’s the problem?
मै इसलिए अपने बॉस को फेसबुक फ्रेंड नहीं बनाना चाहता क्योंकि फेसबुक आईडी पर कई सीक्रेट्स भी होते हैं. फैमली और फ्रेंड्स सर्किल के साथ बिताए लम्हों की फोटो भी फेसबुक पर अपलोड है. कई बार मै खुद ऐसी फोटो पोस्ट करता हूं कि मै नहीं चाहता कि वो मेरे बॉस देखें और प्रोफेशनल लाइफ में कोई भी प्रॉब्लम हो.वैभव शर्मा, प्रोफेशनल

Posted By: Surabhi Yadav