चौंकिए नहीं जनाब अभी तक भले ही अपनी अमीरी या गरीबी को लेकर आप पंडितों और ज्योतिषियों से पूछताछ करते रहे हों लेकिन अब आपका फेवरेट Facebook अपने तमाम यूज़र्स के सामाजिक और आर्थिक स्टेटस को पहचान कर खुद बता देगा कि वो अमीर हैं या फिर गरीब।

अपने यूजर्स की हैसियत जानने के लिए फेसबुक ला रहा है नया प्रोग्राम

लोग अपने बारे में भले ही जो कुछ सोचते हों, लेकिन फिलहाल दुनिया का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अब दुनिया में फैले अपने यूजर्स को यह बताने जा रहा है कि वो अमीर हैं, या गरीब। ऐसा करने के लिए फेसबुक ने एक नए फ्यूचर प्रोग्राम डेवलप किया है। आइएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक Facebook ने हाल ही में एक नई टेक्नोलॉजी को लेकर पेटेंट एप्लीकेशन फाइल की है। यह नया टेक्नोलॉजी प्रोग्राम Facebook पर मौजूद हर एक यूजर के सामाजिक और आर्थिक स्टेटस को पहचान कर उन्हें तीन अलग-अलग वर्गों में विभाजित कर देगा। सामाजिक और आर्थिक स्टेटस के आधार पर ये कैटेगरी ऐसी होंगी - कामकाजी लोग, मध्यमवर्ग और उच्च वर्ग यूजर्स।

 

 

WhatsApp पर कर सकेंगे पेमेंट और फंड ट्रांसफर, ऐप पर यूं दिखा नया पेमेंट फीचर!


यूजर्स की हैसियत जानने के पीछे क्या है फेसबुक का उद्देश्य

इसके द्वारा Facebook अलग-अलग स्तर और कैटेगरी के यूजर्स को उनकी जरूरत और हैसियत के हिसाब से विज्ञापन दिखा सकेगा। कहने का मतलब यह है कि यह नया टेक्नोलॉजी पेटेंट Facebook को वो सब जानकारी देगा जिससे फेसबुक अलग-अलग हैसियत वाले यूजर्स को उनके मतलब के विज्ञापन दिखाएगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि टारगेट यूजर्स तक पहुंचने का इससे बेहतर तरीका अब तक गूगल भी नहीं खोज पाया है। वैसे फेसबुक के इस नए कदम से एक सवाल उठता है कि इससे हमारी और Facebook की दुनिया कैसे और कितना बदलती है। थोड़ा इंतजार कीजिए सबकुछ पता चल जाएगा।

WhatsApp लेकर आ रहा है ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर! इसका इंतजार तो पूरी दुनिया को था

Posted By: Chandramohan Mishra