फेसबुक ने 2010 में इंट्रोड्यूस किए गए 'लाइक बटन'को रीस्टायल करने का अनाउंसमेंट कर दिया है. लाइक के साथ-साथ 'शेयर बटन' की भी नई डिजाइन भी इंट्रोड्यूस की जाएगी. उम्मीद की जा रही है इन बटन्स की डिजइन चेंज होने से लाइक्स और शेयर्स में फेवरेबल इंक्रीज होगा.


जैसे ही नया बटन रोल आउट होगा वैसे ही पुराना बटन ऑटोमैटिक अपडेट हो जाएगा. फेसबुक ये भी क्लेम कर रहा है कि नए डिजाइन इंट्रोड्यूस होने के बाद जब दोनों बटन्स अगल बदल नजर आएंगे तो यूजर दोनों बटन्स को आसानी से यूज कर पाएंगे और जो लाइक करेंगे उसे साथ ही साथ शेयर भी कर पाएंगे.                               लाइक से यूजर्स सिर्फ एक क्लिक से फेसबुक पर लिंक्स पोस्ट कर पाएंगे और साथ ही शेयर से लिंक को पोस्ट करने से पहले पर्सनेलाइज्ड मेसेज एड करके टार्गेट ऑडियंस के हिसाब से कस्टमाइज कर पाएंगे.                                          नए बटन का बैकग्राउंड ब्लू कलर का है. इसमें छोटे से सफेद बॉक्स में नीले रंग से f लिखा है. सफेद रंग से लाइक और शेयर लिखा है. पुराने बटन के कंपैरिजन में नए बटन ज्यादा अट्रैक्टिव हैं.
फेसबुक के एकार्डिंग75 लाख वेबसाइट्स के थ्रू दुनिया भर में एक दिन में 22 अरब बार लाइक और शेयर बटन देखे जाते हैं.

Posted By: Surabhi Yadav