एक बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक हमेशा ही अपने यूजर्स को कुछ न कुछ न देने की फिराक में रहती है। ऐसे में एक बार फिर फेसबुक ने बड़ा धमाका किया है। जी हां फेसबुक ने अपने नए वीडियो एक्सपीरियंस का ऐलान किया। जिससे अब फेसबुक यूजर्स फेसबुक पर भी 360 डिग्री पर वीडियो को साइट पर देख सकेंगे। अभी तक यह सर्विस सिर्फ यूट्यूब पर ही उपलब्‍ध थी।


स्टार्स वार्स के वीडियो को शेयर
जानकारी के मुताबिक एक बार फिर से दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने धमाल किया है। उसने अपने यूजर्स को काफी बड़ा तोहफा दिया है। जिससे अब फेसबुक पर भी 360 डिग्री पर विडियो को देख सकते हैं। जी हां यूट्यूब के बाद फेसबुक ने भी 360 डिग्री पर विडियो देने की सुविधा दिए जाने का ऐलान किया है। फेसबुक ने कल लोगों के साथ नए वीडियो एक्सपीरियंस को साझा किया है। सबसे खास बात यह है कि इस दौरान फेसबुक ने अपने ऑफिशियल स्टार्स वार्स के वीडियो को शेयर किया। जिसे 360 डिग्री पर देखा जा सकता। 360 डिग्री पर वीडियो देखने का मतलब यह है कि अब आप न्यूज फीड के वीडियोज को किसी भी तरफ आसानी से घुमा के देख सकते हैं। इन वीडियोज की खासियत यह है कि कुछ खास कैमरों से क्रिएट किए जाते हैं जो एक ही समय पर एक सीन को 360 डिग्री से कैप्चर करते हैं। अभी तक यह सुविधा सिर्फ और सिर्फ यूट्यूब पर ही उपलब्ध थी।फेसबुक मोबाइल ऐप के जरिए


वहीं फेसबुक ने इस सुविधा के लिए कई बड़ी कंपनियों के साथ करार किया है। जिसमें वाइस, गोप्रो, डिस्कवरी और लेब्रन जेम्स आदि शामिल हैं, लेकिन अभी इन पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। इसके साथ ही अभी यह गूगल क्रोम ब्राउजर या फेसबुक मोबाइल ऐप के जरिए ही देखा जा सकता है, क्योंकि अभी सब एंड्रॉयड डिवाइसेस पर यह सुविधा नहीं मिल पाएगी। हालांकि कंपनी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही यह सुविधा में दूसरी एंड्रायड डिवाइसेस पर शुरू हो जाएगी। सूत्रों की मानें तो फिलहाल आईफोन पर यह सुविधा अभी नहीं शुरू हो पाई है, क्योंकि गैलेक्सी एस6 के फेसबुक ऐप पर इसे चलाया गया लेकिन फेल रहा। जिससे कंपनी ने आश्वासन दिया है कि आईफोन पर यह सुविधा बहुत जल्द शुरू हो जाएगी।

inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra