फेसबुक ने एप्पल स्टोर पर रीलिज करने के एक वीक के अंदर ही अपनी ईमेज मैसेजिंग ऐप स्लिंगशॉट को लॉंच कर दिया.


स्लिंगशॉट फोटो और विडियो शेयरिंग टूल के रूप मेंस्लिंगशॉट नाम के इस ऐप में फोटो और विडियो को शेयर करने के साथ रिएक्शन टाईम को भेजने की भी सुविधा उपलब्ध है. यह अनलॉकिंग मैकेनिज्म पर काम करता है जिसमें फ्रेंड्स से रिसिव किये गये  फोटो को दूसरे फोटो द्वारा ओरिजिनल सेंडर को भेजे जाने के बाद ही स्लिंगिंग के द्वारा अनलॉक किया जा सकता है. स्नेपचैट की तरह इसमें भी अगर कोई ईमेज भेजी गई और यूजर्स ने उसपर कोई टाईप कर दिया या लिख दिया तो सभी ईमेज को डीलिट करने की भी सुबिधा है.स्पेक्टेटर की जगह क्रिएचर बनाने पर जोर


सोशल मीडिया पेज पर इस ऐप के निर्माता ने कहा कि स्लिंगशॉट के साथ हम कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जहां सभी क्रिएचर हो, कोई सिर्फ देखने वाला बन कर ना रह जाए. जहां सभी की हिस्सेदारी होती है वहां कम प्रेशर होता है. ज्यादा रचनात्मक काम होता है और जीवन के छोटे-छोटे अनुभव एक अलग ही और अद्भुत अनुभव बन जाए पता ही नही चलता.फेसबुक के क्रिएटिव लैब डिविजन द्वारा तैयारयह ऐप फेसबुक के क्रिएटिव लैब डिविजन द्वारा बनाया गया है जिसका काम नये और क्रिएटिव प्रोडक्ट को उपभेक्ताओं के सामने लाना है.

स्लिंगशॉट कै यूज करने के लिए फेसबुक एकाउंट की जरूरत नही पड़ती है. उपभोक्ता बस अपने मोबाईल नंबर की सहायता से ऐप चला सकते हैं और दोस्तों के साथ कनेक्ट हो सकते हैं.स्नेपचैट के सामने चुनौतीस्लिंगशॉट को लॉंच करने के पीछे फेसबुक का एक मेन मकसद ये है कि फोटो शेयरिंग टूल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाए.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari