न्‍यूजफीड में बड़ा बदलाव करने का एलान करना फेसबुक को आज भारी पड़ गया। उसके शेयरों में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के बाद कंपनी की बाजार पूंजी करीब 1.63 लाख करोड़ रुपये 25 अरब डॉलर कम हो गई। दरअसल गुरुवार को फेसबुक की न्यूजफीड सर्विस में बदलाव के बाद पब्लिशर्स की बजाय यूजर्स को अब फ्रेंड्स का कंटेंट ज्‍यादा मिलेगाके कंटेंट पर ज्यादा केंद्रित होगा।


फेसबुक के बैलेंसशीट पर असर की अटकलेंफेसबुक के न्यूज फीड में बदलाव के फैसले का उसकी बैलेंसशीट पर असर पडऩे को लेकर खासी अटकलें लगाई जा रही हैं, जिसका असर उसके स्टॉक पर पड़ा। शुक्रवार को अमेरिकी मार्केट खुलने के साथ ही फेसबुक के स्टॉक में लगभग 6 परसेंट की गिरावट के साथ खुला, हालांकि बाद में कुछ सुधार दर्ज किया गया और स्टॉक लगभग 4.50 परसेंट टूटकर 179.30 डॉलर पर बंद हुआ। स्टॉक में गिरावट से फेसबुक की मार्केट कैप लगभग 1.63 लाख करोड़ रुपये (25 अरब डॉलर) घटकर 33.87 लाख करोड़ रुपये (521.21 अरब डॉलर) रह गई।6-12 साल के बच्चों के लिए फेसबुक लाया चैटिंग ऐपफेसबुक मैसेंजर में अब बनाए जा सकते हैं मल्टीपल एकाउंट

Posted By: Satyendra Kumar Singh