फेसबुक के मैसेजिंग एप Messenger ने एंड्रायड प्‍लेटफॉर्म पर 1 बिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट ने इस बात की जानकारी दी।

जीमेल और यू-ट्यूब क्लब में शामिल
एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर फेसबुक मैसेंजर कितना पॉपुलर हुआ, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। कि 1 बिलियन से ज्यादा यूजर्स इसको डाउनलोड कर चुके हैं। फेसबुक के वाइस प्रेसीडेंट (मैसेजिंग प्रोड्क्ट) डेविड मॉरकस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, 'इस बात की काफी खुशी है कि, हम 1 बिलियन + डाउनलोडिंग क्लब में शामिल हो गए।' आपको बता दें कि यह आंकड़ा छूते ही फेसबुक एलीट क्लब में शामिल हो गया। जिसमें व्हॉट्सएप, जीमेल, यू-ट्यूब, सर्च एंड मैप आदि ऐसे एप हैं, जो बिलियन डाउनलोडिंग का मार्क पहले ही छू चुके।
ये नया फीचर करेगा आपकी मदद
आपको बताते चलें कि, फेसबुक ने हाल ही में एक नया फीचर उपलब्ध कराया था। जिसमें यूजर्स चैट करने वाले की लोकेशन आसानी से जान सकते हैं। आप अगर अपने फ्रेंड तक निर्धारित समय पर पहुंचने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं, तो इस विजुअल मैप के जरिए आप अपनी करंट लोकेशन अपने दोस्त को बता सकते हैं। इससे आपके सामने वाला दोस्त यह जान जाएगा कि वास्तव में आप कहां पर फंसे हुए हैं और कोई समस्या भी नहीं खड़ी होगी।  
कैसे करेगा काम
आपको करना सिर्फ यह होगा कि अपने मैसेंजर स्क्रीन के बॉटम पर लोकेशन पिन या 'More' के आइकन का इस्तेमाल करना होगा। इसके सर्च पर रेस्तरां का नाम लिखिए ओर मैप को लोकेशन पर भेज दीजिए। यहां एक बात और है कि FB का ये नया फीचर लोगों की जितनी मदद करेगा, उतना ही कुछ लोगों के लिए यह खतरे की घंटी भी साबित होगा। आप अगर अपने बॉस, कलीग या दोस्त से कहीं फंसे होने की झूठी बात बोल रहे हैं और उनके साथ आप मैसेंजर पर मौजूद हैं तो यह नया फीचर आपकी सही लोकेशन को ऑन स्क्रीन बता देगा। तो, जरा संभालिए क्योंकि Facebook का यह नया फीचर लोकेशन को लेकर अब आपको कोई बहाना नहीं बनाने देगा।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari