अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा है कि फेसबुक का इरादा अमेरिकी लोगों को गुमराह कर उनसे पैसे बनाना है। उन्होंने कहा कि कंपनी बहुत गैरजिम्मेदार रही है और उसका व्यवहार बहुत ही 'शर्मनाक' है।


वाशिंगटन (आईएएनएस)। यूएस हाउस की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने फेसबुक पर अमेरिकी लोगों को गुमराह करने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को 'एंटी-ट्रस्ट एक्शन' से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। पेलोसी ने गुरुवार को वाशिंगटन में अपने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि फेसबुक ने उस महान अवसर का बहुत अपमानजनक रूप से उपयोग किया है जो टेक्नोलॉजी ने उन्हें दिया है। पेलोसी ने कहा, 'उनके बारे में मेरा विचार यह है कि वे सरकार की तरफ से टैक्स कटौती चाहते हैं और उनके खिलाफ कोई अविश्वास अविश्वास कार्रवाई न हो। वे इस संबंध में इस प्रशासन को मानते हैं क्योंकि अभी तक वे जो चाहते हैं, वो सबकुछ मिला है।'अमेरिकी लोगों को फेसबुक ने किया गुमराह
बता दें कि पेलोसी इस सवाल का जवाब दे रही थी कि क्या फेसबुक और उसके सीईओ मार्क जुकरबर्ग के पास अधिक पावर है। कई अमेरिकी सांसदों, जिनमें सीनेटर कमला हैरिस और एलिजाबेथ वारेन शामिल हैं, फेसबुक को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं। वारेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सफलतापूर्वक एक नकली विज्ञापन चलाया, जिसमें दावा किया गया था कि 'मार्क जुकरबर्ग और फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रंप को फिर से चुनाव के लिए समर्थन दिया है'। वहीं, पेलोसी ने कहा है कि फेसबुक का इरादा अमेरिकी लोगों को गुमराह कर उनसे पैसे बनाना है। उन्होंने कहा, 'उन्होंने पिछले चुनाव में रूस से मिले धन की भी जांच नहीं की। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उन्हें करना चाहिए। वे बहुत गैर जिम्मेदार हैं। मुझे लगता है कि उनका व्यवहार शर्मनाक है।'अमेरिका में विपक्ष पर भड़के ट्रंप, बोले हमने आतंकी सोलेमानी को मारा लेकिन डेमोक्रेट्स का विरोध देश के लिए अपमानजनकबच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव का नहीं करते फिक्र पेलोसी ने यह भी कहा, 'फेसबुक का बिजनेस मॉडल पैसा कमाने के लिए सख्त है। वे बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव की परवाह नहीं करते। वे सच्चाई पर पड़ने वाले प्रभाव की परवाह नहीं करते।' हालांकि, पेलोसी की टिप्पणी के बाद फेसबुक की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

Posted By: Mukul Kumar