सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर लॉग-इन करते ही राइट साइड पर ट्रेंड करने वाले टॉपिक्‍स कहां से आते हैं और क्‍यों आते हैं? इस बात की जानकारी आपको शायद पहले न हो लेकिन अब इसका राज खुल गया है। कंपनी ने ट्रेंडिंग टॉपिक्‍स को लेकर कुछ बातें रिवील की हैं आइए जानें...

दो तरह से डिसाइड होता है टॉपिक
फेसबुक खोलते ही राइट साइड पर टॉपिक को ट्रेंड करते हुए आपने कई बार देखा होगा। लेकिन क्या कभी सोचा है, ये टॉपिक कैसे ट्रेंड में आते हैं। दरअसल कंपनी एक अलग ही गणित लगाती है। कई लोगों का मानना होता है कि हम जितने पेज लाइक या फॉलो करते हैं, उसके अनुसार ही टॉपिक बनते हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, फेसबुक पर टॉपिक दो तरह से ट्रेंड करते हैं, पहला वो टॉपिक जो सबसे ज्यादा चर्चित होते हैं और दूसरा जो टॉपिक लिस्ट में सबसे ज्यादा बार देखे गए होते हैं।
फिर मिलती है हरी झंडी
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, जो टॉपिक ट्रेंड कर रहे होते हैं वह जरूरी नहीं कि काफी चर्चित हों। लेकिन उनसे जुड़ी हुए टॉपिक्स ट्रेंड में जरूर आते हैं। इसके अलावा जब एक बार टॉपिक आइडेंटिफाइ कर लिया जाता है, तो इसे ह्यूमन कंट्रोलर द्वारा अप्रूव कर दिया जाता है। यही व्यक्ित स्टोर पर शॉर्ट डिस्क्रिप्शन भी लिखता है। हालांकि ये लोग यह नहीं जान सकते कि, फेसबुक ट्रेंडिंग सेक्शन में क्या एड करने वाला है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari