अप्रैल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अभद्र भाषा में लगभग 37.82 प्रतिशत और इंस्टाग्राम पर हिंसा फैलाने वाले कंटेंट में 86 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। मेटा द्वारा जारी एक मंथली रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नफरत फैलाने वाली पोस्ट में लगभग 37.82 और 86 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही बता दें रिपोर्ट में अधिकांश कंटेंट ऐसे है, जो उपयोगकर्ताओं द्वारा रिपोर्ट किए जाने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा खुद पता लगाने पर आधारित है। 31 मई को जारी रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक ने अप्रैल में 53,200 अभद्र भाषा वाली पोस्‍ट का पता लगाया था। जो कि मार्च में पाए गए 38,600 की तुलना में 37.82 प्रतिशत ज्‍यादा है। जिस पर कार्रवाई भी की है। स्टैंडर्ड के हिसाब से हो रही है कार्रवाई
रिपोर्ट से पता चला है कि इंस्टाग्राम ने मार्च में 41,300 की तुलना में अप्रैल में 77,000 हिंसा और नफरत फैलाने वाली पोस्ट पर कार्रवाई की है। साथ ही रिपोर्ट में कहा गया कि हमने कई पोस्‍ट पर नजर रखे हुए है जिसमें पोस्ट, फोटो, वीडियो या कमेंट शामिल है और हम अपने स्टैंडर्ड के हिसाब से उनपर कार्रवाई कर रहें है। जिसके बाद कार्रवाई में फेसबुक या इंस्टाग्राम से वह पोस्‍ट को हट दिया गया है। साथ ही कार्रवाई में फोटो या वीडियो भी शामिल हो सकता है जिससे कुछ दर्शकों को परेशानी हो सकती है।

Posted By: Kanpur Desk