मार्क जुकरबर्ग के नक्‍शे कदम पर चलते हुए फेसबुक की सीओओ ने भी फेसबुक स्‍टॉक में 31 मिलियन डॉलर की चैरिटी करने का निर्णय लिया है। अपने बॉस जुकरबर्ग के द्वारा कंपनी के 99 प्रतशित शेयर दान में देने के बाद उन्‍होंने यह कदम उठाया।


पहले भी करती रही हैं चैरिटीसिक्योरिटीज व एक्सचेंज कमीशन डॉक्युमेंट के अनुसार 46 वर्षीय सैंडबर्ग ने विभिन्न चैरिटी के लिए फेसबुक स्टॉक के 29,0000 शेयर दान मे देने की बात कही है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 31 मिलियन डॉलर है। ये शेयर्स अब शेरिल सैंडबर्ग के परोपकार फंड में डाल दिए गए हैं। इसमें से अधिकतम शेयर उन खातों में जाएंगे जिसे पहले सैंडबर्ग ने सपोर्ट किया था।महिलाओं के लिए किए हैं काफी काम
सैंडबर्ग ने वर्कप्लेस पर महिलाओं के समर्थन के लिए लिन इन जैसे महिला सश्क्तीकरण ग्रुप्स को भी धन मुहैया कराया है। सैंडबर्ग गरीबी उन्मूलन व शिक्षा संबंधित ग्रुप्स के लिए भी योजनाएं बना रही हैं। 2014 में सैंडबर्ग ने गिविंग प्लेज पर हस्ताक्षर किया था। इसके तहत धनी लोगों को अपनी संपत्ति का अधिकतम हिस्सा दान में देना होगा। 31 दिसंबर को फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने बहले बच्चे के जन्म के अवसर पर पत्नी के साथ अपनी कंपनी के 99 प्रतशित शेयर जिनी मार्केट वैल्यू 45 मिलियन डॉलर है दान में देने की घोषण की थी।

Posted By: Prabha Punj Mishra