आप अपना पुराना प्यार भूलने की कोशिश कर रहे हैं और सारी यादें मिटाना चाहते हों लेकिन किसी दिन अचानक पुराने प्यार के खुशनुमा दिनों की फ़ेसबुक पर पोस्ट की गई कोई तस्वीर दिख जाए तो आपका तनाव में आ जाना स्वाभाविक है।


यह तब और दुखदायी लग सकता है जब आपके पुराने साथी का सरनेम भी बदल गया हो।लेकिन अब इस मुश्किल से भी बाहर आने का एक रास्ता निकल गया है।अपने साथ पुराने प्रेमी के पोस्ट को भी आप संपादित कर सकते हैं।जब फ़ेसबुक कॉलेज परिसरों में पहली बार शुरु हुआ तो रिश्तों की स्थिति का एक डेटाबेस बन गया।लेकिन हाल ही में लोग अपने प्यार और रिश्तों को फ़ेसबुक पर घोषित करने के बारे में थोड़े संकोची बन गए हैं।अब लोग अपने प्रेम संबंधों जैसे जटिल मामलों को बताने के बजाए ठोस मामलों की घोषणाएं करते हैं जैसे उनकी सगाई या बच्चा पैदा होने जैसी बातें।फ़ेसबुक का कहना है कि जल्दी ही दुनिया भर के लोग इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फ़ेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर केली विंटर्स का कहना है कि हमारा यह प्रयास ऐसे लोगों की मदद के लिए है जो जीवन के मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं।हम आशा करते हैं कि यह उपाय लोगों को अपने संबंधों को निभाने में सहजता और नियंत्रण रखने में मदद करेगा।


यदि आप अमरिका में है और मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और किसी के साथ आपका ब्रेकअप हुआ है तो इस उपाय को आजमा सकते हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh