अब आप फेसबुक पर किसी को उसके पहले या लास्ट नाम से सर्च करना होगा पहले से होगा. फेसबुक ने 10 अक्टूबर को उस प्राइवेसी सेटिंग को डिलीट करने का अनाउंसमेंट किया जिससे यूजर अपनी सर्चेबिलिटी को रिस्ट्रिक्ट कर सकता था. फेसबुक पिछले साल उन लोगों के अकाउंट से तो इस सेटिंग को डिलीट ही कर चुका ही था जो इसे यूज नहीं करते थे पर अब आने वाले दिनों में इसे पूरी तरह डिलीट करने वाला है.


फेसबुक ने कहा कि 1.2 अरब यूजर्स वाले इसके नेटवर्क में केवल सिंगल-डिजिट पर्सेंट में लोग इस प्राइवेसी सेडिंग को यूज करते हैं. इसीलिए फेसबुक ने इस सेटिंग को हटाने का डिसीजन लिया है. फेसबुक ने ऑफिशल ब्लॉग पोस्ट में इस बात की इंफार्मेशन देते हुए कहा कि आने वाले हफ्तों में इसे पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा. जो लोग इसका यूज कर रहे हैं, उन्हें पहले इंफॉर्म किया जाएगा.इससे पहले फेसबुक ने दिसंबर 2012 में प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट की थी. उस टाइम कंपनी ने उन लोगों के अकाउंट से ये सेटिंग हटा दी थी, जो इसका यूज नहीं कर रहे थे. लेकिन अब इस सेटिंग का यूज कर रहे लोगों से भी इसे वापस ले लिया जाएगा.


फेसबुक ने कहा कि इसकी जगह लोग ये डिसाइड कर सकते हैं कि उनकी पर्सनल इंफॉर्मेशन और डेटा कौन लोग देखें. फेसबुक ने बताया कि आने वाले हफ्तों में जब लोग कुछ शेयर करेंगे तो उन्हें इस बात का नोटिस मिलेगा कि इसे हर कोई (वह भी जो आपको नहीं जानता है) देख सकता है और आप इस सेटिंग को बदल सकते हैं. फेसबुक के एकार्डिंग इससे लोगों को हर पोस्ट में उस सेटिंग को बदलना याद रहेगा कि पोस्ट को कौन देखे.

Hindi news from Technology News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav