- धूमधाम से मनी डीडीयूजीयू की 38वीं कन्वोकेशन सेरेमनी

- गवर्नर व यूजीसी चेयरमैन के हाथों मिला टॉपर्स को सम्मान

धूमधाम से मनी डीडीयूजीयू की फ्8वीं कन्वोकेशन सेरेमनी

- गवर्नर व यूजीसी चेयरमैन के हाथों मिला टॉपर्स को सम्मान

GORAKHPUR: GORAKHPUR: डीडीयूजीयू की फ्8वीं कन्वोकेशन सेरेमनी बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ। विभिन्न फैकल्टीज के भ्क् टॉपर्स को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कुलाधिपति गवर्नर आनंदीबेन पटेल और चीफ गेस्ट यूजीसी चेयरमैन प्रो। डीपी सिंह के हाथों मेधावियों को सम्मान दिया गया। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने डिग्री होल्डर्स को नए जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए समाज को अपनी शिक्षा से लाभ पहुंचाने की अपील की। कन्वोकेशन सेरेमनी का आगाज विद्वत परियात्रा के साथ हुआ। विद्वत परियात्रा में शामिल कुलाधिपति गवर्नर आनंदीबेन पटेल मंच पर पहुंचीं। फिर वंदेमातरम गायन के बाद चीफ गेस्ट प्रो। डीपी सिंह, गवर्नर आनंदीबेन पटेल, वीसी प्रो। वीके सिंह आदि ने दीप प्रज्ज्वलित किया। दीप प्रच्ज्वलन के बाद यूनिवर्सिटी का कुलगीत गाया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत कर कन्वोकेशन का पारंपरिक शुभारंभ किया गया। कुलाधिपति की अनुमति से डिग्रियों को फैकल्टी वाइज देने का सिलसिला शुरू हुआ। डिग्रियां दिए जाने के बाद कुलाधिपति ने दीक्षोपदेश दिया। फिर टॉपर्स को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। भ्क् गोल्ड मेडल व 8भ् मेमोरियल मेडल टॉपर्स ने हासिल किए। इस दौरान कन्वोकेशन की स्मारिका व पर्यावरण कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।

प्राइमरी स्कूल के बच्चे हुए शामिल

वहीं, एमएमएमयूटी कन्वोकेशन सेरेमनी के बाद ये दूसरा मौका था जब प्राइमरी स्कूल के बच्चे कन्वोकेशन देखने के लिए पहुंचे थे। कुलाधिपति के आग्रह पर यूनिवर्सिटी की तरफ से इन स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया गया था। कुलाधिपति के हाथों इन बच्चों को फल व पुरस्कार वितरित किया गया।

Posted By: Inextlive