भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर और वर्तमान मे टीम इंडिया के बैटिंग कोच संजय बांगर का आज जन्‍मदिवस है। बांगर जितने धुरंधर बल्‍लेबाज थे उतने ही शॉर्प गेंदबाजी भी करते थे। बांगर टीम मे नंबर सत पर बैटिंग किया करते थे। बांगर ने अपने करियर मे कई बेहतरीन विकेट लिए। आज हम आप को टीम इंडिया के इस पूर्व क्रिकेटर के बारे मे कुछ ऐसे फैक्‍टस् बताने जा रहे हैं जिनसे आप अभी तक अंजान थे।


1- महाराष्ट्र राज्य के बींद जिले से 25 किलोमीटर दूर एक गांव मे संजय बांगर का जन्म हुआ था। संजय ने औरंगाबाद से अपनी स्कूल शिक्षा पूरी की। मुंबई आने से पहले ही संजय ने क्रिकेट बैटिंग बॉलिंग को समझना शुरु कर दिया था। 2- बांगर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि 1983 मे पहली बार उन्होंने अपने एक दोस्त के यहां टीवी पर मैच देखा था। वह 1983 के वर्ल्डकप का फाइनल मैच था। बांगर उस मैच को देखने के बाद क्रिकेट की और आकर्षित हुए। उन्होंने कपिल देव और सुनील गावास्कर को अपना आईकन बनाया।


3- संजय बांगर को महाराष्ट्र अंडर-15 टीम मे सिलेक्ट किया गया था। उन्होंने टीम के लिए सिर्फ एक ही गेम खेला। उस समय वो औरंगाबाद मे थे। अपने गेम मे सुधार करने के लिए बांगर मुंबई आ गए। इसके बाद वो अपनी उम्र के साथियों के साथ क्रिकेट सीखने लगे। सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली के साथ उन्होंने क्रिकेट सीखना शुरु किया।

4- संजय महाराष्ट्र और मुंबई की टीम के लिए खेला करते थे। बांगर रेलवे मे नौकरी भी करते थे। 1993 मे बांगर ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। विदर्भ के खिलाफ मैच मे बांगर ने 45 रन बनाए। एक इंनिग मे उन्हे गेंदबाजी भी दी गई पर वो एक विकेट भी नहीं ले सके। 5- बांगर ने आठ घरेलू मैच खेले। बांगर ने घरेलू क्रिकेट मे अपना खूब नाम बनाया। 2001-2 मे जब इंग्लैंड भारत दौरे पर आया तब उन्हे बोर्ड प्रेसीडेंट मैच के लिए सिलेक्ट किया गया। उन्होंने इस मैच मे शानदार गेंदबाजी कर 7 विकेट झटके। मोहाली मे उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला। बांगर ने इस मैच मे आठ नंबर पर खेल कर 36 रन बनाए। 6- बांगर ने अपने दूसरे टेस्ट मैच मे अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी मारी। 7वें नंबर पर खेलते हुए बांगर ने इस मैच मे शतक जड़ा। इस मैच मे बांगर ने तीसरी सेंचुरी बनाई थी। शिवसुंदर दास ने इस मैच मे 105 रन और सचिन तेंदुलकर ने 176 रन बनाए थे। 7- वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट मे बांगर ने 15 मैच खेले। 13.47 के औसत से बांगर ने 180 रन बनाए और 7 विकेट झटके। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वन डे मैच का पहला अर्द्ध शतक जड़ा। जहां भारत को 300 रन के लक्ष्य को प्राप्त करना था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra