10 जनवरी 1984 को भारत के पांडुचेरी पुदुच्‍चेरी में पैदा हुई बॉलीवुड की ये स्‍टार कल्‍कि कोचलीन अब 33 साल की पूरी हो गई हैं। कल्‍कि के बारे में ये बहुत कम लोग जानते होंगे कि इंडियन एक्‍ट्रेस होने के साथ वह फ्रांसीसी मूल की राइटर भी हैं। यही नहीं फिल्‍मों में एक्‍टिंग करने के साथ ही साथ इन्‍होंने थिएटर में भी अपनी मौजूदगी बराबर बनाए रखी। वैसे कॅरियर के लिहाज से कल्‍कि का फिल्‍मी बैकग्राउंड जितना सॉलिड है उतना ही सॉलिड है इनका फैमिली बैकग्राउंड भी। आपको जानकर ताज्‍जुब नहीं होना चाहिए कि इनके पुरखों ने एफिल टावर तक बनवाने में अपना अहम योगदान दिया था। नहीं यकीन होता तो आइए कल्‍कि के बारे में जानें ऐसे ही कुछ और चौंकाने वाले तथ्‍य...।


इनके मम्मी-पापा की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी
इसके पिता जोएल कोचलीन आज से 60 साल पहले फ्रांस से इंडिया आए थे। यहां पांडिचेरी में श्री अरबिंदो आश्रम में इनकी मुलाकात Francoise Armandie से हुई। दोनों ने एकदूसरे को देखा और दोनों को प्यार हो गया। उसके बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद जन्म हुआ कल्कि का। वैसे बता दें कि कल्कि के पिता एक्सपेरिमेंटल लाइटस्पोर्ट एयरक्राफ्ट मेकिंग फैक्ट्री चलाते हैं।
पढ़ें इसे भी : बॉलीवुड के ये एक्स कपल्स 2017 में स्क्रीन पर होंगे फिर एक

विज्ञापन के लिए भी जीत चुकी हैं अवॉर्ड
फिल्म 'देव डी' रिलीज होने के बाद कल्कि ने एक्टर इमरान खान के साथ कोका-कोला का ऐड भी किया। इस ऐड में बेहतरीन एक्टिंग के लिए इनको कई अवॉर्ड्स भी मिले।
पढ़ें इसे भी : जिन्हें सोनाक्षी सिन्हा रीना राय की बेटी लगती है इसे पढ़कर धक्का लगेगा

बतौर नाटककार जीत चुकी हैं अवॉर्ड
2009 में कल्कि प्रतिष्ठित मेट्रो प्लस नाट्यलेखन पुरस्कार जीत चुकी हैं। इन्होंने ये पुरस्कार अपने नाटक 'Skeleton Woman' के लिए जीता था। इस नाटक को इन्होंने राइटर प्रशांत प्रकाश के साथ मिलकर लिखा था। अपने प्ले राइटिंग जैसे हुनर के साथ क्लकि भारत में कई स्टेज प्ले लिख चुकी हैं, उन्हें प्रोड्यूस कर चुकी हैं और उनका मंचन भी करा चुकी हैं। इसके अलावा कई और क्षेत्रों में भी कल्कि अब तक कई पुरस्कार जीत चुकी हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma