- मेला क्वीन व डांस बरेली डांस कॉम्पिटीशन में दिखा बरेली का टैलेंट

- मेले के आखिरी दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन हुआ

BAREILLY:

बरेली क्लब ग्राउंड में ऑर्गनाइज तीन दिवसीय 31वें विराट दशहरा मेले के समापन के मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ा। समापन के मौके पर आयोजित प्रोग्राम्स का लुत्फ लेने के लिए मेले में लोगों की काफी भीड़ रही। जहां उन्होंने फूड प्लाजा, स्टेज प्रोग्राम्स समेत मेले में सजे स्टॉल्स पर मनपसंद प्रोडक्ट्स की जमकर खरीदारी की। विराट दशहरा मेला के समापन पर रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। वहीं, एलबम सिंगर प्रियंका और मुंबई की जॉन डांस ट्रूप की परफार्मेस ने जलवे बिखेरे। इस मौके पर चीफ गेस्ट आईजी विजय सिंह मीणा, मेयर डॉ। आईएस तोमर, दिनेश गोयल, अनूप अग्रवाल, राजीव बूबना, संदीप मेहरा, शरद अग्रवाल, राजीव अग्रवाल समेत अन्य मेंबर्स मौजूद रहे।

कल्चरल प्रोग्राम

31वें विशाल दशहरा रोटरी मेले में संडे को कई प्रोग्राम्स ऑर्गनाइज किए गए। कल्चरल प्रोग्राम का इनॉग्रेशन मेयर डॉ। आईएस तोमर ने किया। इसमें दिल्ली से आयी फेम एल्बम सिंगर प्रियंका ने अपने बेहतरीन तरानों के जरिए समां बांध दिया। साथ ही मुंबई के जॉन डांस ट्रूप की ओर से कई डांस स्टेप्स प्रजेंट किए गए। गौरतलब है कि मेले के तीसरे दिन ऑर्गनाइज कॉम्पिटीशन में डांस बरेली डांस में 22 कॉम्पिटीटर्स ने एक से बढ़कर परफार्मेस दी। वहीं, बेस्ट कपल में जीवनसाथी को परखने का मौका दिया गया। साथ ही, मेला क्वीन में देर रात ब्यूटी विद ब्रेन को ताज से नवाजा गया। कांम्पिटीशंस देर रात तक चले। मौजूद दर्शकों ने मेले के एंटरटेनमेंट को एंज्वॉय करने समेत फूड प्लाजा व मेले के विभिन्न स्टॉल्स पर जमकर चटखारे लगाए।

Posted By: Inextlive