जिंबाब्‍वे दौरे पर गई टीम इंडिया में पहली बार शामिल हुए 30 वर्षीय बल्‍लेबाज फैज फैजल को लेकर काफी चर्चा है। जिस उम्र में लोग क्रिकेट के आखिरी पड़ाव पर होते हैं तब फैजल ने इंटरनेशनल मैच में डेब्‍यू किया। हालांकि अब ये फैजल की बदकिस्‍मती कहें या फिर उनके टैलेंट की अनदेखी...लेकिन उनके बारे में जान लें कुछ जरूरी बातें...

1. 2003 में विदर्भ के लिए रणजी ट्रॉफी में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू करने वाले फजल के नाम 79 प्रथम श्रेणी मैचों में 40.15 की औसत से 5341 रन दर्ज हैं, जिनमें 11 सेंचुरी और 27 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
2. अपने पहले ही फर्स्ट क्लॉस मैच में फैजल ने 151 रन की पारी खेली थी। जिसकी मदद से उनकी विदर्भ टीम यह मैच एक इनिंग और 112 रन से जीत गई थी।

5. आईपीएल 2016 में फैजल को किसी टीम ने नहीं खरीदा था। हालांकि वह 2010 और 2011 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे।
6. फैजल को 2004 में चोट के कारण अंडर-19 टीम से बाहर होने का काफी अफसोस है। तब उनकी जगह उस टीम में शिखर धवन को चुना गया था। अब संयोग देखिए जिम्बाब्वे दौरे पर वह उन्हीं शिखर धवन की जगह टीम इंडिया की ओपनिंग कर चुके हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari