Bareilly : मशहूर कॉमेडियन कैरेक्टर शेखचिल्ली यूं तो सबको हंसाते हैं पर इन दिनों बरेली पुलिस को 'रुलाÓ रहे हैं. पुलिस के सिटी कंट्रोल रूम में इनके फैंस के फोन पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. कोई इनकी अपकमिंग मूवीज के बारे में पूछता है तो कोई डायलॉग सुनाने की रिक्वेस्ट करता है. इसी तरह रुखसाना नाम के कैरेक्टर की तारीफ में भी खूब कॉल्स आती हैं. मंडे को खुद एसपी सिटी ने जब इसकी कॉल अटेंड की तो हैरान रह गए. उन्होंने शेखचिल्ली व रुखसाना के लिए आने वाले कॉल्स के नंबर सर्विलांस से ट्रैक करने का आदेश दिया है.


Lady constable ने बताई problemएसपी सिटी त्रिवेणी सिंह दोपहर में अचानक कंट्रोल रूम इंस्पेक्शन के लिए पहुंच गए। उन्होंने रजिस्टर चेक किए। उनकी विजिट के दौरान 100 नंबर पर कई फेक कॉल आईं। इनमें से अधिकांश शेखचिल्ली के बारे में पूछ रहे थे। कुछ ने रुखसाना के बारे में भी पूछा। लेडी कांस्टेबल्स ने इसके बारे में एसपी सिटी को बताया तो उन्होंने खुद फोन रिसीव किए। एक dialogue सुनाओ कॉलर ने पूछा, शेखचिल्ली से बात करनी है। एसपी सिटी ने जवाब दिया, मैं शेखचिल्ली बोल रहा हूं। फिर कॉलर ने कहा, मैं शेख चिल्ली का बहुत बड़ा फैन हूं। उनकी सभी पिक्चर देखता हूं। अगली फिल्म कौन सी आ रही है। और क्या आप एक डायलॉग सुनाएंगे। इस पर एसपी सिटी आश्चर्य में पड़ गए कि क्या करें। उन्होंने लेडी कांस्टेबल को फोन देकर डायलॉग सुनाने के लिए कहा। 100 पर किया call
एक बार फोन काटने के बाद फिर से आया। कॉलर ने डायलॉग सुनाने को बोला। कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस तरह के फोन ज्यादा आ रहे हैं। जब कॉलर से कहा जाता है कि यह पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर 100 है, तो वे कहते हैं कि उन्होंने 1000 नंबर पर फोन मिलाया है। यही नहीं कंट्रोल रूम की मानें तो इस तरह की कॉल रामपुर के सिटी कंट्रोल रूम में भी आ रही हैं।

Posted By: Inextlive