फेक करेंसी और जाली नोट छापने की मशीन के साथ डॉक्टर को पुलिस ने अरेस्ट किया है। यह घटना सिटी के मांडर थाना क्षेत्र की है। पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।


रांची (ब्यूरो)। रांची पुलिस ने मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे स्थिति मेसर्स रानी स्किन केयर सेंटर (चर्म रोग) में छापेमारी कर नकली नोट छापने की मशीन व नकली नोट के साथ डॉक्टर मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर लिया। रानी स्किन केयर के संचालक डाॅ. आसिफ अपने सेंटर में लैपटॉप प्रिंटर, फोटो स्कैनर की मदद से 500, 200 और 100 के नोट छापने का काम करता था।अकेले चला रहा था धंधापुलिस ने बताया कि गिरफ्तार डॉक्टर मोहम्मद आसिफ ने बेंगलुरू से मेडिकल की पढ़ाई की है और वह कम्प्यूटर ऑपरेटिंग में पारंगत है। पुलिस के मुताबिक आरोपी डॉक्टर अकेले ही यह धंधा चला रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि पिछले दिनों रामगढ़ पुलिस ने जाली नोट गिरोह का खुलासा किया था।एसएसपी के निर्देश पर गिरफ्तारी


रांची एसएसपी अनीश गुप्ता को मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे के मेसर्स रानी स्किन केयर सेंटर में जाली नोट छापने और उसे बाजार में खपाने कि गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना मिलने पर गठित पुलिस टीम ने छापामारी कर सामान सहित संचालक को गिरफ्तार कर लिया। नोट छापने का काम गत अक्टूबर के पहले से चल रहा था।

'रांची समेत आसपास के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। डाॅक्टर से पूछताछ चल रही है साथ ही जाली नोट कारोबार में सक्रिय अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है।'- एवी होमकर, डीआईजी रांचीranchi@inext.co.in

Posted By: Ranchi Desk