ALLAHABAD: बैंकों से जाली करेंसी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों से शहर के विभिन्न थानों में करीब पांच बैंकों के खिलाफ आरबीआई की कानपुर शाखा की तरफ से बैंक प्रबंधकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जहां एक बार फिर आरबीआई ने कई बैंक प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरबीआई को जाली करेंसी भेजने के मामले में सिविल लाइन स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा प्रबंधक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा कानपुर आरबीआई के शाखा के भारतीय परिवर्तन के प्रबंधक राम शब्द ने दर्ज कराई। आरोप है कि बैंक ने सौ रुपए के 34 नोट, पाच सौ रुपए के पाच व एक हजार की दो नोट नकली जाम किया है। इसी क्रम में आरबीआई कानुपर ने सिविल लाइन स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा प्रबंधक के खिलाफ सौ रुपए के छह नोट, पाच सौ के पाच व एक हजार के एक नोट जाली मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं इसी थाना क्षेत्र में स्थित युनाईटेड बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ आरबीआई कानपुर ने सौ रुपए के 117 नोट, पाच सौ की 17 नोट जाली मिलने पर प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं इसी क्रम में सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा प्रबंधक के खिलाफ आरबीआई कानपुर ने सौ रुपए के 92 नोट जाली मिलने पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

Posted By: Inextlive