-पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने का है आरोप

KANPUR :

पुलिस में भर्ती कराने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाली फर्जी महिला दरोगा और सिपाही को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। अब उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वहीं, महिला के एसओ से क्या संबंध हैं। इसका पता लगाने के लिए एसएसपी ने जांच बैठा दी है। एसएसपी का कहना है कि अगर एसओ जांच में दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पनकी के रतनपुर में राहुल के मकान में अंजना वर्मा किराये पर रहती है। आरोप है कि उसने खुद को दरोगा बताते हुए आधा दर्जन लड़कों से पुलिस भर्ती में पास कराने के लिए लाखों रुपए झटक लिए। लड़कों ने नौकरी न लगने पर उससे रुपए मांगे तो वो उनको फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने लगी। पीडि़त लड़कों ने थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि एसओ आशीष मिश्रा की अंजना के घर पर आवाजाही थी। जिसके चलते उन्होंने कार्रवाई नहीं की। मायूस पीडि़त सोमवार को आईजी जकी अहमद के सामने पेश हुए तो उन्होंने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसएसपी की जांच में महिला के फर्जी दरोगा होने की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। जिसका पता चलने पर वो भागने की फिराक में थी, लेकिन पीडि़तों ने उसको दबोच लिया। मंगलवार को अंजना और उसके साथी राहुल को जेल भेज दिया गया।

Posted By: Inextlive