ALLAHABAD: शौचालय बनवाने के लिए सरकार से मिले पैसे को बैंक से निकाल कर घर पहुंचते ही एक बुजुर्ग शनिवार को टप्पेबाजी का शिकार हो गया। टप्पेबाज बुजुर्ग को झांसा देकर नकली नोट की गड्डी थमा कर असली रुपए लेकर फरार हो गया। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के मेहदारा गांव की है।

मेहदारा गांव निवासी कैसल (60) को शौचालय निर्माण योजना के तहत 12 हजार रुपए मिले थे। बताते हैं कि वह सारा पैसा बैंक से निकाल कर सुबह करीब 11 बजे घर पहुंचा। थोड़ी देर बाद बाइक से उसके उसके घर पहुंचे युवक ने पैसा कम होने की बात कहते हुए दिखाने के लिए कहा। बुजुर्ग ने सारा पैसा उसे दे दिया। युवक उससे असली नोटों की गड्डी लेकर नकली रुपयों की गड्डी थमा कर फरार हो गए। गांव के कुछ जानकारों ने पैसा नकली होने की जानकारी दी तो बुजुर्ग के होश उड़ गए। आननफानन में उसने मामले की तहरीर पुलिस को दी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Posted By: Inextlive