रविवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रदेश पुलिस के छापा मार कर नकली सिम का धंधा करने वाले एक ग्रुप का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को करीब साढ़े आठसौ फर्जी सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया।


मुखबिर से मिली थी सूचना कोतवाली पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के एक्टीवेट 860 सिमों के रविवार को साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। उपनिरीक्षक इलम सह हेड कांस्टेबल गबर सह कांस्टेबिल मनोज कुमार, गोलई यादव शनिवार की रात बहजोई रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दो युवक विभिन्न कम्पनियों के फर्जी आइडी व फर्जी सिम एक्टीवेट लिए मौलागढ़ की पुलिया के पास खड़े हैं। पुलिस ने छापा मारकर अतुल कुमार पुत्र सुनील निवासी मुहल्ला कोटला व सचिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी मुहल्ला सरायतरीन हयातनगर को गिरफ्तार किया। सीओ अभिषेक यादव, कोतवाल यशपाल ङ्क्षसह यादव ने भी दोनों से पूछताछ की।बड़ी मोबाइल कंपनियों के सिम कार्ड हुए बरामद
बताया अतुल के पास से आइडिया के 348, वोडाफोन के 178 तथा यूनिनॉर के 100 सिम तथा 15 आइडी बरामद हुईं। उसके पास से दो मोबाइल, एक लावा आयरस एक्स वन तथा दूसरा एसएनबी 312 सैमसंग मिला। सचिन के पास से आइडिया के 100 सिम, यूनिनॉर के 34 सिम, वोडाफोन के 100 सिम मिले। दो मोबाइल सैमसंग तथा दो आइडी, 115 रुपये नकद तथा पीएनबी का एटीएम, तीन बीमा कार्ड, एक पैन बरामद हुआ। फर्जी आइडी बनाकर मोबाइल के सिमों में लगाकर एक्टीवेट कर जगह-जगह बेचते हैं। इनके खिलाफ धोखाधड़ी आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth