Meerut : बोर्ड एग्जाम्स खत्म हो चुके हैं. अब बच्चों ने आगे की प्लानिंग शुरू कर दी है. लेकिन इस बात का ख्याल रहे की फ्यूचर प्लानिंग में कोई गड़बड़ी न हो जाए.


देश में कई ऐसी फर्जी यूनिवर्सिटी चल रही हैं, जिनसे दसवीं पास स्टूडेंट्स भी ग्रेजूएशन कर सकते हैं। यूजीसी ने सावधान रहने का एलर्ट जारी किया है। साथ ही पेरेंट्स भी ध्यान रखें कि उनका बच्चा जिस यूनिवर्सिटी में जाने की प्लानिंग में है उसकी वो खुद जांच पड़ताल कर लें।जानकारी का अभावइंटर के स्टूडेंट्स को इतनी जानकारी नहीं होती है कि यूनिवर्सिटी फर्जी भी होती हैं। इस कारण कई बच्चे फर्जी  यूनिवर्सिटी के चक्कर में फंस जाते हैं। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने अपनी वेबसाइट पर देश में चल रही फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट अपलोड की गई है, जिसमें सभी स्टेट्स में चल रही फेक यूनिवर्सिटी के नाम है। यूजीसी ने कहा है कि बच्चे इनसे बचकर रहें। पेरेंट्स भी ध्यान रखें कि उनका बच्चा जहां एडमिशन लेना चाहता है उस यूनिवर्सिटी का स्टेट्स कैसा है। मोटी रकम


ये यूनिवर्सिटी अपने ऑफिस चलाती हैं। जहां पर बैठे एजेंट एडमिशन दिलाते हैं और बिना एग्जाम के पास कराने की गारंटी देते हैं। इसके बदले बच्चों से थोड़े ज्यादा पैसे मांगे जाते हैं। जैसे की एमबीए की डिग्री के लिए पचास हजार से तीन लाख तक वसूले जाते हैं। बीटेक के दो से चार लाख। सिंपल बीए, बीएससी, बीकॉम के भी दस से बीस हजार रुपए ले लिए जाते हैं।स्टूडेंट्स का अपना रिस्कविदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले उनकी जांच पड़ताल पहले कर लें। ये जान लें कि यूनिवर्सिटी कब से चल रही है और कितने लोग यहां से पढ़ चुके हैं। स्टूडेंट एडमिशन लेने से पहले इंडियन यूनिवर्सिटी काउंसिल, की वेबसाइट को खंगाल लें। यहां से आपको यूनिवर्सिटीज के बारे में अधिक जानकारी मिल जाएगी।फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्टबिहारमैथिली यूनिवर्सिटी दरभंगादिल्लीवाराणसी संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी यूपी एंव जगतपुरी दिल्लीकमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंजयूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटीवोकेशनल यूनिवर्सिटीएडीआर सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, राजेंद्र प्लेसइंडियन इंस्टीटयूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंगकर्नाटकबडागानवी सरकार वल्र्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, बेलगामकेरलसेंट जॉन विश्वविद्यालय, कृष्णट्ममध्य प्रदेशकेसरवानी विद्यापीठ, जबलपुरमहाराष्ट्रराजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुरतमिल नाडुडीडीबी संस्कृत विश्वविद्यालय, पुत्तुर, त्रिचीपश्चिम बंगालइंडियन इंस्टीटयूट ऑफ ऑल्टरनेटिव मेडिसिनउत्तर प्रदेशमहिला ग्राम विद्यापीठ, प्रयागगांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयागनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कांप्लेक्स होमियोपैथी, कानपुरनेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी, अचलताल, अलीगढ़उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय कोसी कलामहाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय प्रतापगढ़इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद इंस्टीट्यूटशन एरिया, नोएडागुरुकुल विश्वविद्यालय, वृंदावन- भारतीय शिक्षा परिषद लखनऊ - मामला लोकल डिस्ट्रीक कोर्ट में चल रहा है

"देश में चल रही फेक यूनिवर्सिटी से बचने की सलाह बच्चों को दी जाती है। हम अपने एडमिशन प्रोस्पेक्टस में भी इनकी लिस्ट देते हैं."-पीके शर्मा, प्रेस प्रवक्ता सीसीएसयू

Posted By: Inextlive