पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान ने वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ दिया है। जमान ने यह रिकॉर्ड जिंबाब्वे के खिलाफ 210 रन की पारी खेलकर बनाया।


कानपुर। 28 साल के पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ इतिहास रच दिया। शुक्रवार को खेले गए चौथे वनडे मैच में जमान ने नाबाद 210 रन की पारी खेली। इसी के साथ वह पाकिस्तान की ओर से दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। जमान ने 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले सईद अनवर के नाम पाकिस्तान की तरफ से वनडे क्रिकेट में 194 रन की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज था। अनवर ने यह रिकॉर्ड चेन्नई में भारत के खिलाफ बनाया था।रोहित शर्मा के नाम हुए 3 दोहरे शतक


ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, एकदिवसीय मैचों के इतिहास में रोहित शर्मा इकलौते बल्लेबाज हैं जिनके बल्ले से तीन दोहरे शतक निकले। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ (208), ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (209) और श्रीलंका के खिलाफ (264) रन की पारी खेली थी। यह वनडे में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी है।मार्टिन गप्टिल

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल भी वनडे में दोहरा शतक जड़ चुके हैं। साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंगटन में गप्टिल ने नाबाद 237 रन की पारी खेली थी। इस पारी में गप्टिल ने 163 गेंद का सामना किया और 24 चौके के अलावा अपनी पारी में 11 छक्के जमाए थे।वीरेद्र सहवाग भारत के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग के नाम भी वनडे में दोहरा शतक दर्ज है। साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर वनडे में सहवाग ने शानदार 219 रन बनाए थे। इस पारी में सहवाग ने 7 छक्के और 25 चौके जड़े थे। सहवाग ने 219 रन की पारी केवल 149 गेंदों में खेली थी।क्रिस गेल वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 24 फरवरी 2015 को कैनबरा वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन की शानदार पारी खेली थी। इस पारी में क्रिस गेल ने 147 गेंद का सामना किया था। अपनी इस दोहरे शतकीय पारी में क्रिस गेल ने 10 चौके और 16 छक्के जमाए थे।सचिन तेंदुलकरवनडे क्रिकेट में सबसे पहला दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने 24 फरवरी 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर वनडे में नाबाद 200 रन की पारी खेली थी। इस पारी में सचिन ने 147 गेंद का सामना किया था। इस यादगार पारी में सचिन के बल्ले से 25 चौके और 3 छक्के निकले थे।

मोहाली में रोहित शर्मा ने बिना दौड़े बना डाले 122 रन, वनडे में ठोंका तीसरा दोहरा शतक

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari