i exclusive

रिवैल्यूएशन के फीस डिपाजिट के नियमों में सीबीएसई ने किया बदलाव

अब स्क्रूटनिंग में स्टूडेंट्स से ली जाने वाली रकम नहीं होगी वापस

ALLAHABAD: गलती भले ही टीचर ने की हो। कापी चेक करने के स्तर पर या फिर प्रश्नवार नंबर का योग करते वक्त। सीबीएसई बोर्ड इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा। पूरी जिम्मेदारी छात्रों की मानी जाएगी और इसका बर्डेन छात्रों के पैरेंट्स पर डाला जाएगा। पुरानी व्यवस्था में हुए बदलाव का यह इंपैक्ट इसी साल से लागू हो गया है।

क्या थी पुरानी व्यवस्था

एक साल पहले तक लागू व्यवस्था के अनुसार रिजल्ट जारी करने के बाद सीबीएसई कॉपी को रिइवैलुएट कराने के लिए आवेदन करने का आप्शन देता था। कापी देखने के लिए हाईस्कूल के छात्र को पांच और इंटर के छात्र को सात सौ रुपये प्रति सब्जेक्ट जमा करने होते थे। इवैलुएशन के दौरान बोर्ड की तरफ से कोई गलती मिलती थी तो संबंधित सब्जेक्ट के मद में जमा कराये गये पैसे वापस कर दिये जाते थे। इसे बोर्ड अपनी गलती मान लेता था। इसी व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस संबंध में बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर केके चौधरी ने सर्कुलर जारी कर दिया है।

पहले वापस हो जाती थी फीस

सीबीएसई के स्टूडेंट को बोर्ड परीक्षा में मिले मा‌र्क्स को लेकर यदि शंका होती है तो वह रिवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकता है

उसे जितने भी सब्जेक्ट में रिवैल्यूएशन कराना होता है, प्रत्येक सब्जेक्ट के हिसाब से पांच सौ रुपए डिपाजिट करना होता था

इसके बाद जिन सब्जेक्ट में रिवैल्यूएशन के दौरान गलती मिलती थी और मॉ‌र्क्स में बदलाव होता था। उन सब्जेक्ट की डिपाजिट फीस को सीबीएसई द्वारा मूल्यांकन में गलती मान स्टूडेंट्स को वापस कर दिया जाता था

जिन केस में कोई गलती नहीं मिलती थी। उनमें फीस वापस नहीं होती थी।

अब बोर्ड ने इस व्यवस्था और नियम में बदलाव करते हुए नया आदेश जारी किया है। नई व्यवस्था लागू होने के बाद पैरेंट्स पर बोझ बढ़ना तय है

500

रुपये जमा कराए जाते थे पहले 10वीं में मॉ‌र्क्स वेरीफिकेशन और फोटो काफी के लिए फीस के रूप में

700

रुपये जमा कराए जाते थे पहले 12वीं में मॉ‌र्क्स वेरीफिकेशन और फोटो काफी लेने के लिए फीस

8000

लास्ट इयर स्क्रूटनिंग या रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन करने वाले रीजन में छात्रों की संख्या

21000

इस बार आवेदन करने वाले छात्रों की रीजन में कुल संख्या

किसी भी परिस्थिति में अब रीवैल्यूएशन के लिए डिपाजिट फीस को वापस नहीं किया जाएगा।

केके चौधरी

परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई

Posted By: Inextlive