आगरा: प्रभा हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में बुधवार को मरीज की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना सिकंदरा में तहरीर दी है। पोस्टमार्टम कराया गया है। सीएमओ ने जांच को टीम गठित कर दी है।

रचना (17) पुत्री श्री गोविंद निवासी गोपियागंज भरथना इटावा को आंत में इन्फेक्शन होने पर 10 अक्टूबर को मौर्या हॉस्पिटल में दिखाया, यहां से उसे प्रभा हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, सिकंदरा में भर्ती करा दिया। तीमारदार योगेंद्र कुमार ने बताया कि 11 अक्टूबर को शाम पांच बजे डॉ। एसडी मौर्या ने ऑपरेशन किया, आरोप है कि ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ने पर वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया। पांच दिन तक हालत में सुधार न होने पर आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की बात कहते हुए मरीज को सरकारी अस्पताल में ले जाने के लिए कहा, डॉक्टरों ने मना कर दिया। मंगलवार को डॉक्टर ने कह दिया कि मरीज को दूसरे हॉस्पिटल में ले जाओ और 1.31 लाख रुपये का बिल दे दिया। सुबह तबीयत बिगड़ने पर दवाएं लाने के लिए कहा, दवाएं लेकर पहुंचे तब तक मौत हो चुकी थी। परिजनों के हंगामा करने पर पुलिस पहुंच गई, तहरीर लेने के बाद मामला शांत हुआ।

Posted By: Inextlive