'पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब यह एक बेहद ही मशहूर कहावत है। लेकिन वक्त के साथ हर क्षेत्र से निकले प्रतिभाशाली और कामयाब लोगों ने इस कहावत को जैसे बदल कर रख दिया है। आज देश के टॉप 5 बॉलीवुड स्टार्स स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई में बिलकुल फिसड्डी रहे हैं लेकिन आज इंडस्ट्री में इनका जलवा है। यकीन नहीं आता? तो आगे पढ़िए।

आमिर खान
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बॉलीवुड पर 25 से भी ज्यादा सालों से राज कर रहे हैं। अपने काम से उन्होंने मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टाइटल पाया है। उनकी पढाई-लिखाई की बात करें तो आमिर ने किस स्कूल से, कब और कहां तक की पढ़ाई की है, इसकी कोई रिपोर्ट अवेलेबल नहीं है। हाल ही में एक टीवी चैनल पर उन्होंने साफ कहा कि उनका स्कूल से उनका कभी कोई नाता नहीं रहा। 52 साल के आमिर पहली बार महज 9 साल की उम्र में ही फिल्म यादों की बारात में बड़े परदे पर दिखे थे और तब से उनकी ये जर्नी सफलतापूर्वक चल रही है।

शाहरुख खान
शाहरुख खान हंसराज कॉलेज, दिल्ली से ग्रेजुएट हैं। एमए, मास कम्यूनिकेशन में उन्होंने एडमिशन तो जरूर लिया लेकिन वो कोर्स पूरी नहीं कर पाए थे। कहा जाता है कि वो पहल एही सेमेस्टर में फेल हो गए थे सो उनका वो मामला लटक गया था। बहरहाल, फिल्मी करियर में शाहरुख का कहीं कोई मामला नहीं लटका और आज वे बॉलीवुड के किंग खान हैं।

पापा शाहिद कपूर और बेटी मीशा की यह पूल मस्ती देख आपका दिल क्या कहता है!

रितिक रोशन
मुंबई यूनिवर्सिटी से बी।कॉम तक की पढ़ाई करने वाले रितिक बॉलीवुड के टॉप 5 सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं। पहले चार स्टार्स की एजुकेशन भी आपने जान ही ली। तो इन पांचो को देखकर यह कहा जा सकता है कि इंडस्ट्री में स्कूल, कॉलेज की पढ़ाई नहीं बल्कि प्रतिभा मायने रखती है।

एक्ट्रेसेज जो फिल्मों में हुईं फ्लॉप तो बिजनेस में किया टॉप

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra