भारत तीर्थस्‍थलों की जन्‍मभूमि कहा जाता है. यहां पर काफी संख्‍या में मंदिर और धार्मिक स्‍थल हैं. हालांकि इनमें कुछ मंदिर तो ऐसे हैं जो ऐतिहासिक और विश्‍वप्रख्‍यात मंदिर हैं. जो सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया में काफी मशहूर हैं. इन मंदिरों में हर साल दूर दूर से लोग दर्शन करने आते हैं. ये पवित्र मंदिर अपने अंदर आस्‍था के साथ इतिहास और ढेरों अदभुत चीजें समेंटे हैं. इतना ही नहीं इन मंदिरों में बड़ी संख्‍या में खजाना होने की बातो से भी ये चर्चित रहते हैं. कई मंदिर तो ऐसे हैं जिनकी वार्षिक आय करोड़ो में हैं. आइये जानें भारत के 10 बड़े मशहूर मदिरों के बारे में.


पद्मनाभस्वामी भारत के मशहूर व धनी मदिरों में पहले स्थान पर तिरुवनन्तपुरम में स्िथत पद्मनाभस्वामी का नाम जरूर आता है. इस मंदिर के गर्भाशय में शेषनाग पर विराजे भगवान विष्णु की विशालकाय प्रतिमा रखी है. शयन मुद्रा में बैठै विष्णु जी के इस रूप के दर्शन के लिये हर दिन हजारों लोग आते हैं. इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां पर दर्शन करने वाले पुरुष धोती और महिला साडियों में ही आयेंगे. अभी हाल ही के कुछ वर्ष मंदिर के खजाने में करीब 1 लाख करोड़ रुपये होने की बात सामने आयी थी. कहा जाता है कि इस मंदिर में सैकड़ो साल पुराने सोने चांदी की ज्वैलरी व सिक्के आज भी मौजूद है. तिरूपति मंदिर


तिरूपति मंदिर को कौन नहीं जानता है. यह भारत के मशहूर तीर्थस्थलों में दूसरा सबसे धनी मंदिर कहा जाता है. आंध्र प्रदेश स्िथत इस मंदिर में हर दिन करीब 70 हजार के आस पास भक्त दर्शन करने आते  हैं. इसका भी खजाना करीब 650 करोड़ से अधिक का है. यहां मान्यता है कि भक्त दिल जो कुछ भगवान से मांगते हैं वह पूरा जरूर होता है. यहां पर दर्शन के लिये आने वाले भक्त भेंट स्वरूप अपने बाल और धन भगवान को अर्पित करते हैं.साईं बाबा मंदिर

भारत के मशहूर धनी मंदिरों में तीसरे स्थान पर सिरड़ी के साईं बाबा मंदिर हैं. इस मंदिर में दर्शन के लिये हर दिन लाखों की संख्या में भक्त आते हैं. इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां पर सभी अलग अलग धर्मों के भक्त हैं. इस मंदिर में भी करीब 32 करोड के आस पास सोने चांदी की ज्वैलरी और 6 लाख से अधिक के सोने और चांदी के सिक्के हैं. यह मंदिन करीब 350 करोड़ से अधिक रुपये दान में हर साल पाता है. यहां पर दूसरे देशों से भी भक्त आते हैं. माता वैष्णों देवीदेश के पुराने मंदिरों में माता वैष्णों देवी का मंदिर काफी पुराना है. माता रानी का यह मंदिर भी देश के धनी मंदिरों में एक हैं. यहां भी लाखों की संख्या की में हर दिन भक्त आते हैं. मां के दर्शन के कई किलोमीटर की लंबी चढाई चढ़कर लोग आते हैं. यहां पर सलाना मंदिर की आय करीब 500 करोड़ रुपये हैं. माता वैष्णों देवी के बारे में कहा जाता है कि इनके दरबार से कोई भी निराश होकर नहीं लौटता है.सिद्धिविनायक मंदिर

मायानगरी मुंबई में स्िथत यह सिद्धिविनायक मंदिर काफी प्राचीन है. इस मंदिर में गणेश जी के दर्शन के लिये साधारण भक्तों की तरह ही काफी सख्यां बॉलीवुड स्टार्स भी आते हैं. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां पर गणेश जी की कृपा हमेशा अपने भक्तों पर बरसती रहती है. इस मंदिर के ऊपर का गुंबद करीब 3.7 सोने से बना है.जिसे कलकत्ता के एक बड़े व्यवसायी ने दान किया था. इसके अलावा भी यहां पर मुंबई के बड़े व्यवसायी मंदिर के नाम पर दान करते हैं.यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें भारत के 10 बड़े, मशहूर और धनी मंदिर..मीनाक्षी मंदिरतमिलनाडू के माधुरी में मीनाक्षी मंदिर काफी मशहूर है. यह मंदिर भी देश के धनी मंदिरों में गिना जाता है. यहां पर इस मंदिर में माता पार्वती विराजती हैं. इस मंदिर के दर्शन के लिये काफी संख्या में हर दिन महिला पुरुष भक्त आते हैं. यहां शिल्पकारी के विहंगम रूप देखने को मिलते हैं.जगन्नाथ्ा मंदिर
उड़ीसा पुरी स्िथत जगन्नाथ्ा मंदिर अपने अंदर एक इतिहास समेटे हुये हैं. यहां भी लाखों की सख्ंया भारत के विभिन्न हिस्सों से भक्त दर्शन के लिये आते हैं. इस मंदिर की कई एकड़ जमीन को राजाओं ने जमीदरों ने दान के रूप में दिया था. इस मंदिर की दैनिक आय से इसकी सलाना आय मजबूत होती है.वाराणसी मंदिरभारत की पवित्र नगरी बनारस में स्िथत भगवान शिव का मंदिर काफी मशहूर है. यहां पर हर दिन हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं. हालांकि यहां पर भारत के दूसरे बड़े मंदिरों की तुलना में दैनिक आय कुछ कम है. सबसे खास बात यह है कि विदेशी भी बड़ी संख्या में आते हैं. स्वर्ण मंदिरभारत के पंजाब राज्य के अमृतसर में स्िथत गोल्डेन टेंपल (स्वर्ण मंदिर) भी काफी फेमस है. यहां पर सिर्फ देश ही नहीं विदेश से भी बड़ी संख्या में दर्शक आते हैं. यह  गुरुद्वारा एक खूबसूरत सरोवर के बीचोबीच स्थित है. इसके अलावा इसकी सबसे खास बात यह है कि इस गुरुद्वारे का बाहरी हिस्सा सोने का बना हुआ है.सोमनाथ मंदिरसोमनाथ्ा मंदिर भारत के प्राचीन मंदिरों में एक है. गुजरात के इस मशहूर मंदिर का कई बार पुनर्निर्माण कराया जा चुका है. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण चंद्रदेव ने खुद कराया था. इस मंदिर के दर्शन के लिये भी बड़ी संख्या में दूर दूर से शिव भक्त आते हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh