30 दिसंबर से पहले ही घंटाघर पोस्ट ऑफिस में मिलनी थी पेमेंट बैंक की सुविधा

सर्वे रिपोर्ट की हीलाहवाली के कारण नहीं हो सका काम

Meerut । डाक विभाग की ओर से पेमेंट बैंक की सुविधा उपलब्ध कराने के कई दावे किए गए थे। बावजूद इसके, घंटाघर पोस्ट ऑफिस अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि पेमेंट बैंक के लिए आईपीबी द्वारा घंटाघर पोस्ट ऑफिस में सर्वे करके रिपोर्ट तैयार कराई गई थी। इसके तहत 30 दिसंबर तक घंटाघर पोस्ट ऑफिस में भी पेमेंट बैंक की शुरुआत होनी थी। लेकिन अभी तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है।

सर्वे रिपोर्ट की लेटलतीफी

गौरतलब है कि घंटाघर पोस्ट ऑफिस में पोस्ट पेमेंट बैंक के लिए बीते दिनों सर्वे कराया गया था, जिसमें कंपनी द्वारा रिपोर्ट तैयार ना करने के कारण इसका काम बीच ही अटका गया है। हालांकि पोस्ट ऑफिस अधिकारियों द्वारा इस बाबत जल्द ही लेटर भी भेजा जाएगा।

कैंट डाकघर में कंट्रोल रूम

शहर में सभी डाकघर में पेमेंट बैंक के काउंटर खुलने के बाद कैंट स्थित डाकघर को इसका कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। यहां सारा ब्योरा एकत्र किया जाएगा।

कंपनी की रिपोर्ट में देरी के कारण पेमेंट बैंक की सुविधा देने में लेटलतीफी हो रही है.जल्द ही शहर में पेमेंट बैंक की दूसरी ब्रांच में कार्य चल रहा है।

अमरदीप सिंह, सीनियर मैनेजर, पेमेंट बैंक

Posted By: Inextlive