फेनी की वजह से बनारस को कोलकाता व पुरी से जोड़ने वाली कई ट्रेंस को कैंसिल कर दिया गया है.

रेलवे ने कई ट्रेंस को किया कैंसिल, पैसेंजर्स की बढ़ी मुसीबत

मौसम सही होने तक ट्रेंस का ऑपरेशन रहेगा डिस्टर्ब

varanasi@inext.co.in
VARANASI:  ओडिशा में फेनी साइक्लोन के चलते ट्रेन का ऑपरेशन डिस्टर्ब हुआ है. बनारस को कोलकाता व पुरी से जोड़ने वाली कई ट्रेंस को कैंसिल कर दिया गया है. बिहार तक असर के कारण उस ओर से आने और जाने वाली ट्रेंस भी प्रभावित हुई हैं. इसकी वजह से रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को जिन्हें सफर करना था वो दिनभर अपनी ट्रेन का अपडेट लेते रहे.

पैसेंजर्स की बढ़ी परेशानी

-नार्दन रेलवे ने कैंसिल होने वाली ट्रेंस की लिस्ट जारी की है.

-कैंट रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेन नंबर 12875 पुरी नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल रहेगी.

-यह ट्रेन वाराणसी जंक्शन पर निरस्त रहेगी. जगन्नाथपुरी दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भुवनेश्वर जाते हैं.

-ट्रेन कैंसिल होने से पैसेंजर्स को अपनी जर्नी में बदलाव करना पड़ा है. -बनारस होकर चलने वाली अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल को भी कैंसिल कर दिया गया है.

-रेलवे की ओर से 10 और ट्रेंस के कैंसिल होने से यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है. इसका पूरे हफ्ते असर रहेगा.

-इसमें से कुछ ट्रेंस ही कैंट स्टेशन से होकर संचालित होती हैं.

-रेलवे ने 10 और ट्रेंस को कैंसिल करने का डिसीजन लिया है.

-3 मई को सात, 4 मई को एक, 6 मई को एक और 7 मई को एक ट्रेन कैंसिल रहेगी.

ये ट्रेंस हुईं कैंसिल

नीलांचल एक्सप्रेस,

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस,

मैसूर-हावड़ा एक्सप्रेस,

अजमेर-पुरी एक्सप्रेस, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल,

ओडिशा संपर्क क्रांति,

नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी,

एपी एक्सप्रेस,

कलिंगा-उत्कल एक्सप्रेस,

समता एक्सप्रेस,

यशवंतपुर-पुरी गरीबरथ एक्सप्रेस

Posted By: Vivek Srivastava