बॉलिवुड में अपनी मुस्कान की चमक बिखेरने के बाद अब माधुरी दीक्षित आसमान को भी जगमगाएंगी.

उनके प्रशंसकों ने ओरियन कॉन्स्टलेशन के एक तारे का नाम माधुरी दीक्षित रखा है। 45 वर्षीय अदाकारा, माधुरी दीक्षित इस तोहफे से बेहद खुश हैं, अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा, “मैं अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, उन्होंने एक तारा मेरे नाम कर दिया!”

इससे पहले अभिनेता शाहिद कपूर के प्रशंसकों ने भी ओरियन कॉन्स्टलेशन के एक तारे को उनका नाम दिया था। ये तोहफा शाहिद को इसी वर्ष फरवरी में उनके जन्मदिन पर दिया गया। इससे पहले न्यू यॉर्क स्थित संस्था, इंटरनैश्न्ल लूनर जियोद्राफिकल सोसायिटी ने चांद के एक लूनर क्रेटर का नाम बालिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के नाम पर रखा था।

40 डॉलर में तारा अपने नाम

माधुरी दीक्षित ने ‘स्टार फाउंडेशन’ नाम की संस्था द्वारा दिए गए एक सर्टिफिकेट की तस्वीर भी ट्विटर पर डाली है। इसमें बताया गया है कि एक तारा उनके नाम कर दिया गया है। ‘स्टार फाउंडेशन’ की वेबसाइट के मुताबिक इंटरनैश्न्ल ऐस्ट्रोनौमिकल यूनियन के पास कई तारों के नाम नहीं हैं, सिर्फ नंबर हैं। अमरीका में स्थित इस संस्था के मुताबिक वे इन तारों को नाम देने का काम करते हैं, जो व्यक्ति किसी का नाम एक तारे को देना चाहे वो उनसे ये खरीद सकते हैं।

वेबसाइट के मुताबिक तारे के नाम देने का सबसे सस्ता दाम 40 डॉलर है। वेबसाइट पर इस सेवा का उपयोग कर चुके हजारों लोगों की सूची भी मौजूद है।

Posted By: Inextlive