बड़ी खबर ये है कि 2007 में रिलीज हुई डायरेक्‍टर फराह खान की सुपरहिट फिल्‍म 'ओम शांति ओम' 37वें काहिरा इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। ऐसे में फिल्‍म को लेकर खुद फराह ने एक बड़ा खुलासा किया है। खुलासा ये है कि वो इसके टाइटल सॉन्‍ग के लिए अमिताभ बच्‍चन दिलीप कुमार और सारा बानू को इसमें शामिल करना चाहती थीं।

शाहरुख ने किया था कमिटमेंट
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर यह फिल्म फराह के लिए बहुत ही खास है, क्योंकि जब इसकी शूटिंग चल रही थी, तब वो प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने बताया कि वे अमिताभ बच्चन, आमिर खान जैसे इंडस्ट्री के कई सितारों को इस फिल्म के गाने में लेना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उस वक्त शाहरुख ने उनसे कहा था कि वो दिलीप कुमार और सायरा बानो को मना लेंगे। अब आठ साल गुजर गए और वह अब भी उन्हें नहीं मना पाए।
इतने सितारों को साथ लाना आसान ना था
आपको बता दें कि फिल्म 'ओम शांति ओम' के टाइटल सॉन्ग में शाहरुख खान, सलमान खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, तब्बू, रेखा, जूही चावला, मलाइका अरोड़ा, उर्मिला मातोंडकर, अरबाज खान समेत 30 से ज्यादा बॉलीवुड सितारे नजर आए थे। हालांकि अब फराह का मानना है कि किसी एक सॉन्ग के लिए इन सभी सितारों को एक साथ लेना मुमकिन नहीं है।
फराह हैं इस बात से खुश
याद दिला दें कि इस फिल्म से ही दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में कदम रखा था और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने इसे प्रोड्यूस किया था। इसमें अर्जुन रामपाल, श्रेयस तलपड़े और किरण खेर जैसे सितारे भी थे। फिलहाल फराह इस बात से खुश हैं कि काहिरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उन्हें सिनेमा के प्रति उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। 10 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल का समापन 20 नवंबर को होगा।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma