-केसीसी के भूगोल विभाग में विदाई समारोह का आयोजन

JAMSHEDPUR: करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) में गुरुवार को बीए ऑनर्स पार्ट-फ् के स्टूडेंट्स के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन कॉलेज कैंपस में किया गया। प्रोग्राम का आयोजन आनर्स पार्ट-क् एवं पार्ट-ख् के स्टूडेंट्स ने किया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स द्वारा रंगारंग प्रोग्राम की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा छात्राओं ने कई क्षेत्रिय भाषाओं में गीत की प्रस्तुति के साथ सभी का मन मोह लिया। इस दौरान सोमनाथ हल्दर ने बांग्ला गीत, राहुल सिंह ने भोजपूरी गीत, महजबीन और शाइस्ता ने गजल तथा सुभम और आमरीन ने विदाई गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद पार्ट-फ् के स्टूडेंट्स ने कॉलेज के बिताए सुनहरे पल को अन्य स्टूडेंट्स के साथ सांझा किया। भूगोल डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ। आले अली ने स्टूडेंट्स द्वारा किये गये इस आयोजन की सराहना की। इसके अलावा डॉ। मोहम्मद रेयाज, डॉ। निगार आलम, कला संकाय के प्रभारी डॉ। इन्द्रसेन सिंह, विज्ञान संकाय के प्रभारी डॉ। हसन इमाम वारसी, सैयद साजिद परवेज ने भी स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ाया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। मोहम्मद जकरिया ने भूगोल डिपार्टमेंट को कॉलेज का स्टार डिपार्टमेंट कह सम्मानित किया तथा डिपार्टमेंट के इस प्रयास की भरपूर सराहना की। साथ ही पार्ट-फ् के स्टूडेंट्स को मोमेंटो भेंट स्वरूप दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में महजबीन, सोमनाथ, विक्की कुमार, राहुल सिंह, जेबा बख्तियार, फरहा, अलिफ्शा, सानिया, शबाना आदि का विशेष योगदान रहा।

Posted By: Inextlive