-विद्या भारती चिन्मया स्कूल में शुक्रवार को 12वीं के स्टूडेंट्स को विदाई दी गई

JAMSHEDPUR : टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया स्कूल में शुक्रवार को 12वीं के स्टूडेंट्स को विदाई दी गई। स्कूल कैंपस में स्टूडेंट्स की ओर से आयोजित इस प्रोग्राम की शुरुआत पूज्य गुरुदेव की पूजा-अर्चना के साथ की गई। स्वागत भाषण स्कूल की प्रिंसिपल विपिन शर्मा ने दिया, जबकि चीफ गेस्ट विद्यालय कमेटी के सचिव वीसी दीक्षित बच्चों को अपने जीवन में कुछ बनकर दिखाने की बात कही। स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मौके पर पठन-पाठन के अलावा अन्य क्रियाशीलन में अव्वल रहने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया। 12वीं क्लास में विषयवार सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले साहिल कुमार, सुमन आईच, मोहित कुमार, नवीन कुमार, कुमार अनीस, मेघा राय, तान्या, प्रिया श्रीवास्तव, पूजा, स्वेता सिन्हा आदि के नाम शामिल है। वहीं बेस्ट एथलीट का खिताब अश्रि्वनी कुमारी, शुभम कुमार, बेस्ट आर्टिस्ट मनीषा- प्रतीक रंजन, म्यूजिक एंड डांस दीपक सिंह, बेस्ट स्टूडेंट साइंस शुभम त्रिपाठी, बेस्ट स्टूडेंट अभिषेक कुमार और चिन्मय गौरव अवार्ड अभ्यंकर जोशी को प्रदान किया गया। शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए मुकेश चौधरी, जीरू शिवानी, आकृति, बिनिता, निधि, प्रवीण कुमार व सुष्मिता महतो को पुरस्कृत किया गया।

-------------

आज खेला जाएगा सेमीफाइनल

-कीनन स्टेडियम में चल रहा है ऑल इंडिया इंटर स्टील प्लांट क्रिकेट चैंपियनशिप

JAMSHEDPUR : कीनन स्टेडियम में चल रहे ऑल इंडिया इंटर स्टील प्लांट क्रिकेट चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में टाटा स्टील, राउरकेला स्टील प्लांट, जिंदल स्टील और बोकारो स्टील ने अपनी जगह बना ली है। भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) और बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के बीच सुबह नौ बजे से खेले गए पहले मैच में बीएसएल ने आठ विकेट से जीत हासिल की। दूसरे मैच में जिंदल स्टील ने अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर को 9 विकेट से मात देकर सेमी फाइनल में जगह बनाई। कीनन स्टेडियम में शनिवार को सेमी फाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला सेमी फाइनल राउरकेला स्टील प्लांट और बोकारो स्टील लिमिटेड के बीत सुबह 8.ब्भ् बजे से खेला जाएगा वहीं दूसरा सेमी फाइनल क्ख्.ब्भ् बजे से टाटा स्टील और जिंदल स्टील के बीच खेला जाएगा।

Posted By: Inextlive