-साकची स्थित केसीसी में हुआ फेयरवेल पार्टी का आयोजन

-सीनियर्स ने कॉलेज में बिताए दिनों को याद किया

JAMSHEDPUR: साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज में बुधवार को रसायन शास्त्र डिपार्टमेंट के स्नातक पार्ट-क् और पार्ट-ख् के स्टूडेंट्स ने मिलकर पार्ट थर्ड के स्टूडेंट्स को समारोहपूर्वक विदाई दी। इस अवसर पर आयोजित प्रोग्राम में रंगारंग प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया। इसमें जूनियर स्टूडेंट्स ने अपने सीनियर साथियों के समक्ष गीत-गजलों और लतीफों के तोहफे पेश किए, तो सीनयर स्टूडेंट्स ने कॉलेज के बीते दिनों को अपने जूनियर साथियों के साथ साझा किया। और महाविद्यालय से दिली लगाव को व्यक्त किया। सभी स्टूडेंट्स ने मिलजुलकर भोजन का आनंद उठाया और गले मिले।

मनोरंजक प्रोग्राम की प्रस्तुति

इस प्रोग्राम को मनोरंजक बनाने में सुभम राय, सुभम चौधरी, रोनिका महतो और राकेश टुडू की भूमिका सराहनीय रही। सरोधा बागची, सानियचा मारफानी और उरूज कायनात ने मिलकर मंच का संचालन किया। इस विदाई प्रोग्राम की सभा को डिपार्टमेंट हेड डॉ। हसन इमाम वारसी ने संबोधन किया। उन्होंने स्टूडेंट्स से प्यार भी जताया और मार्गदर्शन भी किया। मौके पर प्रिंसिपल डॉ। मो। जकारिया, डॉ। केए खान, डॉ। एचके साव, डॉ.जेपी मिश्रा, डॉ। पीसी बनर्जी (गणित), डॉ। मो। मोइज अशरफ (गणित), प्रो। डीके सिंह (भौतिक विज्ञान), डॉ। तुफैल अहमद (भौतिक विज्ञान), डॉ। बीपी सिंह तथा प्रो। असगर खान के अलावा साजिद परवेज उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive