चीफ जस्टिस कक्ष और हाई कोर्ट बार की लाइब्रेरी में हुआ विदाई समारोह

prayagraj@inext.co.in

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस प्रदीप कुमार सिंह बघेल के रिटायर होने पर मंगलवार को फुल कोर्ट फेयरवेल का आयोजन हुआ। चीफ जस्टिस कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में सभी न्यायमूर्ति, न्यायिक अधिकारी व प्रमुख अधिवक्ता शामिल हुए। अध्यक्षता कर रहे चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने श्री बघेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। जस्टिस बघेल के इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता व न्यायमूर्ति के रूप में 39 साल तक दिए गए योगदान की चर्चा करते हुए उनसे मिले सहयोग की सराहना की।

अधिवक्ताओं ने भेंट किया मोमेंटो

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से जस्टिस बघेल को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। बार एसोसिएशन के पुस्तकालय हॉल में आयोजित समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय व संचालन महासचिव जेबी सिंह ने किया इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र गांधी, दयाशंकर मिश्र सहित अन्य पदाधिकारियों ने न्यायमूर्ति बघेल के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रयागराज अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार चटर्जी, आदर्श अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शरद चंद्र मिश्र, अधिवक्ता समन्वय समिति के अध्यक्ष बीएन सिंह, जूनियर लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एमके तिवारी ने भी न्यायमूर्ति बघेल को विदाई दी। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष हर्ष नारायण शर्मा व महासचिव डॉ। बालकृष्ण पांडेय ने न्यायमूर्ति बघेल की दीर्घायु की कामना की।

Posted By: Inextlive