कृषि कानूनाें के खिलाफ किसान आंदोलन के चलते काफी दिनों से बंद गाजीपुर बॉर्डर को ट्रैफिक मूवमेंट के लिए फिर से खोल दिया गया है। इससे दिल्ली से यूपी के बीच सफर करने वालाें को एंट्री मिलेगी। दिल्‍ली पुलिस और गाजियाबाद जिला प्रशासन के बीच चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है।

नई दिल्ली (एएनआई)। कृषि कानूनाें के खिलाफ पिछले तीन महीने से देश की राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर धरना-प्रदर्शन जारी है। किसानों के विरोध के कारण काफी दिनों से बंद गाजीपुर सीमा को सोमवार को ट्रैफिक के लिए फिर से खोल दिया गया। हालांकि ट्रैफिक मूवमेंट की परीशन केवल राष्ट्रीय राजधानी से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वालों के लिए है। दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग -24 को गाजियाबाद जिले के पुलिस अधिकारियों व दिल्ली पुलिस के बीच चर्चा के बाद खोलने का डिसीजन लिया गया ।

In view of prevailing law & order situation at the Ghazipur border & considering public convenience, the carriageway of NH-24 going towards Ghaziabad from Delhi has been opened after consultation with police officials of Ghaziabad District, Uttar Pradesh: Delhi Police

— ANI (@ANI) March 15, 2021


गाजीपुर बॉर्डर, दिल्ली से गाजीपुर ट्रैफिक मूवमेंट के लिए खुला
दिल्ली पुलिस ने कहा कि गाजीपुर सीमा पर मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति और सार्वजनिक सुविधा को देखते हुए गाजियाबाद जिले, उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के परामर्श के बाद दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाले NH-24 के कैरिजवे को खोला गया है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, ट्रैफिक अलर्ट गाजीपुर बॉर्डर, दिल्ली से गाजीपुर ट्रैफिक मूवमेंट के लिए खुला है। 2 मार्च को गणतंत्र दिवस की हिंसा के बाद 26 जनवरी से बंद गाजीपुर सीमा वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से खोली गई थी लेकिन बाद में फिर बंद हो गई थी।

Traffic Alert
Traffic movement is closed on Ghazipur Border(Ghaziabad to Delhi), Singhu Border, Dhansa Border, Mangeshpur Border, Harewali Border and Tikri Border.
COVID PRECAUTIONS :
WEAR MASK, MAINTAIN SOCIAL DISTANCING, KEEP HAND HYGIENE.

— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) March 15, 2021
26 नवंबर से तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा
गाजीपुर की सीमा उन जगहों में से है जहां किसान पिछले 26 नवंबर से तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान उपज व्‍यापार एवं वाणिज्‍य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक, 2020 , किसानों (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) का मूल्‍य आश्‍वासन अनुबंध एवं कृषि सेवाएं विधेयक, 2020 और आवश्‍यक वस्‍तु (संशोधन) विधेयक, 2020 का विरोध हो रहा है। Posted By: Shweta Mishra