कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर 100 दिन से ज्यादा से किसान डटे हैं। इसकी वजह से सिंघु टीकरी और गाजीपुर सीमाएं बंद कर रखी गई हैं। हालांकि मंगलवार को गाजीपुर बॉर्डर के जरिए दिल्ली से यूपी आने वाले के लिए वन लेन खोल दी गई है। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।


नई दिल्ली (एएनआई)। कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस की हिंसा के बाद 26 जनवरी से बंद गाजीपुर बाॅर्डर मंगलवार को वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से खोल दिया गया है। हालांकि यहां से मूवमेंट करने की परमीशन केवल राष्ट्रीय राजधानी से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वालों के लिए है। बाॅर्डर खोलने के बाद एक कम्यूटर ने कहा, पहले, एक को दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे से गुजरना पड़ता था या फिर दूसरे रास्ते अपनाने पड़ते थे अब हमारा समय बचेगा। उत्तर प्रदेश से दिल्ली तक वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं है।गाजीपुर सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी


किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान गणतंत्र दिवस पर हिंसा भड़कने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में गाजीपुर सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर (दिल्ली-उत्तर प्रदेश) और टिकरी (दिल्ली-हरियाणा) सीमाओं पर बैरिकेड्स के पास नेल्स को सीमेंट कर दिया था। बता दें कि तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध जो पिछले साल 26 नवंबर को शुरू हुआ था तब से अब तक लगातार चल रहा है। चर्चा की कोई नई तारीख घोषित नहीं हुई

अब तक सरकार और किसान संघों के बीच हुई सभी वार्ताएं आंदोलन को खत्म कराने में असफल रही है। सरकार और किसान संघों के बीच चर्चा की कोई नई तारीख घोषित नहीं हुई है।किसान उपज व्‍यापार एवं वाणिज्‍य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक, 2020 , किसानों (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) का मूल्‍य आश्‍वासन अनुबंध एवं कृषि सेवाएं विधेयक, 2020 और आवश्‍यक वस्‍तु (संशोधन) विधेयक, 2020 का विरोध हो रहा है।

Posted By: Shweta Mishra