केन्द्रीय मंत्रियों और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को हुई बातचीत बेनतीजा रही और नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। इसकी वजह से उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली कुछ ट्रेनों को आज रद कर दिया गया है। वहीं कई रूट भी डायवर्ट किए गए हैं।

नई दिल्ली (पीटीआई)। नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दाैरान पंजाब के किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के कारण, उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद कर दिया गया है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी के बाॅर्डर प्वाॅइंट्स पर मंगलवार को भारी पुलिस तैनाती कर दी गई है। ऐसे में किसानों ने दिल्ली-नोएडा सीमा पर जाम लगा दिया। राष्ट्रीय राजधानी को गुड़गांव और झज्जर-बहादुरगढ़ से जोड़ने वाले दो और बाॅर्डर प्वाॅइंट्स एहतियाती उपायों के रूप में बंद कर दिए गए, जिससे शहर के कई हिस्सों में भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ, सिंधु और टिकरी सहित कुल पांच बाॅर्डर प्वाॅइंट्स को विरोध के कारण बंद कर दिया गया है।

The Chilla border on Noida-link road is closed for traffic due to farmers protests near Gautam Budh Dwar. People are advised to avoid Noida-link road for going to Noida and use NH-24 and DND instead for Noida: Delhi Traffic Police#FarmerProtest pic.twitter.com/wnAx3S9n7U

— ANI (@ANI) December 2, 2020


सरकार की पेशकश को किसान संगठनों ने ठुकरा दिया
दिल्ली बाॅर्डर प्वाॅइंट्स पर किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन छठे दिन में प्रवेश किया। वहीं कल मंगलवार को तीन केन्द्रीय मंत्रियों के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बातचीत का कोई परिणाम नहीं निकला। आंदोलनरत किसानों के मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए एक समिति गठित करने की सरकार की पेशकश को किसान संगठनों ने ठुकरा दिया। हालांकि दोनों पक्ष गुरुवार को फिर से बैठक को लेकर सहमत हैं। वहीं सरकार की ओर से कानूनों को निरस्त करने की मांग को खारिज कर दिया। पिछले छह दिनों से टिकरी में आंदोलन कर रहे जगतार सिंह भगवानंदर ने कहा, कोई बात नहीं, हम यहां से जाने वाले नहीं हैं। हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे और 3 दिसंबर तक इंतजार करेंगे। सरकार इन कानूनों को वापल ले।

Delhi: Farmers continue to protest at the Singhu border (Delhi-Haryana). pic.twitter.com/iCd5yXIarL

— ANI (@ANI) December 2, 2020

Posted By: Shweta Mishra