कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक कांग्रेस सांसदों के विरोध मार्च का नेतृत्व करेंगे। इस दाैरान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को एक ज्ञापन सौंपकर किसानों के विरोध प्रदर्शन में उनसे हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे। किसानों कहना है कि जब तक काले कानून रद्द नहीं हो जाते तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।


नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कृषि कानूनों का विरोध प्रर्दशन कर रहे किसानों का लगातार समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद के सुरेश ने बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि राहुल गांधी गुरुवार को विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक कांग्रेस सांसदों के साथ प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। इसके बाद, वह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भारत के राष्ट्रपति से मिलेंगे और किसानों के आंदोलन को हल करने के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग करते हुए 2 करोड़ हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपेंगे। राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं के साथ राष्ट्रपति से इससे पहले भी मुलाकात की और किसानों के मुद्दे को हल करने के लिए ज्ञापन सौंपा लेकिन राष्ट्रपति और सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कानून रद कर दे नहीं तो संघर्ष और बढ़ा होगा
भारतीय किसान यूनियन के नेता बुराड़ी ग्राउंड से बिंदर सिंह गोलेवाला का कहना है कि जब तक काले कानून रद्द नहीं हो जाते तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा, हमारे हौंसले बुलंद हैं। सरकार जितनी जल्दी हो सके ये कानून रद्द कर दे नहीं तो संघर्ष और बढ़ा होगा।हमें दुनिया का सहयोग मिल रहा है। केंद्र सरकार ने रविवार को किसान नेताओं को आंदोलन खत्म करने की कोशिशों के बीच नए दौर की बातचीत के लिए आमंत्रित किया। सरकार ने किसानों के साथ अब तक कई दौर की बातचीत की है। हालांकि उनके बीच बात नहीं बनी है।

Posted By: Shweta Mishra