देश की राजधानी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। लगातार 28दिन से कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों ने आज किसान दिवस के अवसर पर हवन पूजन भी किया।

नई दिल्ली (एएनआई)। कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार 28 दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने भी आज किसान दिवस पर पूर्व पीएम को याद कर उन्हें नमन किया। गाजी पुर बॉर्डर पर किसानों ने हवन आदि किया। वहीं धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी ने बताया, किसान दिवस पर मैं मोदी सरकार को एक ही बात बोलना चाहता हूं कि कृषि कानूनों को वापस लेकर हमें आज ये गिफ्ट में दें क्योंकि अबका किसान पढ़ा-लिखा है उन्हें इस कानूनों के बारे में पता है।

#WATCH पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसान 'हवन' करते हुए। #farmersday
गाज़ीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए किसानों को आज 26 दिन हो गए हैं। pic.twitter.com/3poaMJvthc

— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2020


हम 24 घंटे बात करने के लिए तैयार हैं
वहीं एक प्रदर्शनकारी ने बताया, जो चिट्ठी सरकार ने भेजी है आज उसका जवाब दिया जाएगा। हम 24 घंटे बात करने के लिए तैयार हैं लेकिन वे बात नहीं करना चाहते क्योंकि उनके मन में खोट है। इसके अलावा कल मंगलवार को हरिंदर सिंह लखोवाल, भारतीय किसान यूनियन के नेता ने कहा कि 23 तारीख को हम एक टाइम का खाना नहीं खाएंगे। 26 और 27 तारीख को हम दूतावासों के बाहर हमारे लोग प्रदर्शन करेंगे। 27 तारीख को प्रधानमंत्री ने जो मन की बात का कार्यक्रम रखा है उसका हम थालियां बजाकर विरोध करेंगे।

Posted By: Shweta Mishra