बीते महीने महाराष्‍ट्र में सूखे और ऋण की मार से त्रस्‍त आत्‍महत्‍या करने वाले विदर्भ के किसानों के परिवारों को सहायता देने के बाद अब नाना पाटेकर ने अपने साथी मराठी फिल्‍मों के कलाकार मकरंद अनसपुरे के साथ लातूर और विदर्भ जिलों के किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए और किसानों से अनुरोध किया कि वे हालात के सामने हथियार ना डालें।


साथ आयें विपक्षी दल नाना पाटेकर और उनके साथी मकरंद अनसपुरे ने आत्महत्या करने वाले किसानों के एक एक परिवार के पास जा कर उन्हें अपने हाथें से सहायता राशि का चेक पकड़ाया ये सभी परिवार लातूर में एक होटल के सभागार में एकत्रित हुए थे। इससे पहले वे विदर्भ इलाके में किसानों के परिवारों को सहायता राशि वितरित कर चुके हैं।  इस मौके पर नाना ने कहा कि वो तो एक पोस्टमैन हैं जो लोगों के द्वारा आ रही मदद को किसानों तक पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये एक गंभीर समस्या है और वे चाहते हैं इससे मुकाबला करने के लिए सभी बड़े राजनैतिक दल जैसे कांग्रेस, एनसीपी और भाजपा आपसी मतभेद भूल एक साथ समस्या का सामना करने के लिए आगे आयें, हालाकि वो नहीं जानते कि उनका ये सपना कभी पूरा होगा भी कि नहीं।  


कुरान का हवाला दे कर किसानों से आत्महत्या ना करने की अपील की

नाना पाटेकर ने बताया कि आत्महत्या करने वाले किसानों में मुस्लिम किसानो की संख्या ना के बराबर है क्योंकि उनके पवित्र ग्रंथ कुरान में आत्महत्या को पापा बताया गया है जिससे ईश्वर के नियमों की अवहेलना होती है। उन्होंने कहा कि उन्हें ये विचार बेहद पसंद आया और वे चाहते हैं कि किसानों को इसे समझना चाहिए और किसी भी हालत में हथियार नहीं डालने चाहिए बल्कि परिस्थितियों का सामना करना चाहिए।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth